रांची। सामाजिक संस्था लोक सेवा समिति ने धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा विखंडित होने पर दुख व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष नौशाद खान ने सभी महापुरुषों की समाधि स्थल और जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटी कैमरा लगाए जाने की मांग की है। भविष्य में इस तरह का हरकत या घटना ना घटे, इससे पहले शरारती तत्वों की शिनाख्त हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले महीने परमवीर शहीद अब्दुल हमीद के समाधि स्थल पर भी इसी तरह की घटना घटी , जिसका लोगों ने विरोध किया, लेकिन उसके बाद भी हम सचेत नहीं हुए। दोबारा महापुरुषों शहीदों के साथ यह घटना घटी, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। सरकार दोषियों की शिनाख्त कर उसे पकड़ कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। समिति के
संगीता सिंह, नौशाद खान, गिरधारी राम गौंझु, मकसूद आलम, रेबा चक्रवर्ती, लतीफ खान ने इस घटना की निंदा की है।