यह ब्लॉग खोजें

मेला सह प्रदर्शनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेला सह प्रदर्शनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 जून 2019

जन संपर्क विभाग ने लगाई मेला.सह प्रदर्शनी


चक्रधरपुर ।  प्रखंड कार्यालय परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता हेतु मेला सह प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में प्रखंड विकास पदाधिकारी  राम नारायण सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का प्रावधान है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार के लिए भी विभाग की ओर से मुआवजा राशि दी जाती है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए भी सरकार के तरफ से निर्धारित राशि दी जाती है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। ग्रामीण मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के प्रति संशय मे रह रहे हैं। यह मात्र भ्रांति है कि जमीन हड़पने के लिए सरकार यह योजना चला रही है। सत्य यह है कि सरकार कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चला रही ।
मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आयुष्मान भारत ,सुकन्या समृद्धि योजना, एक रूपये में महिलाओं के लिए जमीन का रजिस्ट्रेशन आदि से संबंधित पर्चा भी दिया गया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...