आज दिनांक 01-10-2019 दिन मंगलवार को युवा दस्ता की ओर से सिटी एसपी हरि लाल चौहान एवं अपर जिला डंड अधिकारी विधि व्यवस्था अखिलेश कुमार सिन्हा जी से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह,राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को रखकर माँ भवानी के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण मांगो को उनके समक्ष रखा। इस मौके पर युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजधानी राँची में माँ भवानी की पूजा 155 जगहों पर होती है। इस अवसर पर लाखों की भीड़ माँ के दर्शन में अवतरित होते है परंतु जिला प्रशासन की सेवा अति आवश्यक है। इस अवसर पर सभी पंडालो में सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड से निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी, सभी पंडालो में पुलिस पदाधिकारीयो का हेल्प लाइन नंबर लगाना,फायर बिग्रेड की व्यवस्था।वृद्ध एवं द्विवांग लोगों के लिए अलग से माँ के दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए।पॉकेट मार एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखा जाए।इस अवसर पर युवा दस्ता के सभी सदस्य माँ भवानी की सेवा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।इस अवसर पर सिटी एसपी एवम adm लॉ ने कहा कि हमें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है।युवा दस्ता के सभी युवा हमेसा अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाते है।इस वर्ष के 155 पंडालो में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे।साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी नजदीकी थानों को भी इस कि जानकारी दी जाएगी।माँ भावनी की पूजा में भक्तों की सेवा में पुलिस प्रशासन हमेसा तात्पर्य रहेगी।ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।।
यह ब्लॉग खोजें
युवा दस्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
युवा दस्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019
युवा दस्ता ने सिटी एसपी से की ड्रोन व मेटल डिक्टेटर से निगरानी की मांग
आज दिनांक 01-10-2019 दिन मंगलवार को युवा दस्ता की ओर से सिटी एसपी हरि लाल चौहान एवं अपर जिला डंड अधिकारी विधि व्यवस्था अखिलेश कुमार सिन्हा जी से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह,राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को रखकर माँ भवानी के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण मांगो को उनके समक्ष रखा। इस मौके पर युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजधानी राँची में माँ भवानी की पूजा 155 जगहों पर होती है। इस अवसर पर लाखों की भीड़ माँ के दर्शन में अवतरित होते है परंतु जिला प्रशासन की सेवा अति आवश्यक है। इस अवसर पर सभी पंडालो में सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड से निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी, सभी पंडालो में पुलिस पदाधिकारीयो का हेल्प लाइन नंबर लगाना,फायर बिग्रेड की व्यवस्था।वृद्ध एवं द्विवांग लोगों के लिए अलग से माँ के दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए।पॉकेट मार एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखा जाए।इस अवसर पर युवा दस्ता के सभी सदस्य माँ भवानी की सेवा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।इस अवसर पर सिटी एसपी एवम adm लॉ ने कहा कि हमें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है।युवा दस्ता के सभी युवा हमेसा अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाते है।इस वर्ष के 155 पंडालो में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे।साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी नजदीकी थानों को भी इस कि जानकारी दी जाएगी।माँ भावनी की पूजा में भक्तों की सेवा में पुलिस प्रशासन हमेसा तात्पर्य रहेगी।ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।।
सोमवार, 30 सितंबर 2019
युवा दस्ता के प्रतिमण्डल ने किया विभिन्न पंडालो का निरीक्षण
रांची। आज दिनाँक 30 सितंबर, सोमवार को युवा दस्ता का एक प्रतिमण्डल आशुतोष द्विवेदी एवं बादल सिंह के नेतृत्व में राजधानी राँची के विभिन्न पंडालो का निरिक्षण किया।इस अवसर पर कोकर दुर्गा पूजा समिति,गीतांजलि क्लब,गांधीनगर ccl पूजा समिति,संग्राम क्लब,शक्ति स्रोत संघ,आदि कई पंडालो का निरीक्षण किया।इस अवसर पर कई खामियां पाई गई। भारी बारिश के कारण पंडालो में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।साथ ही साथ साफ़ सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं है।साथ ही साथ बिजली पानी,टॉयलेट,cctv कामरा, उचित साफ़ सफ़ाई, रॉड की मरमत ,फायर बिग्रेड ,वाहन पार्किंग ,पुलिस सुरक्षा ,ड्रोन से निगरानी, पॉकेट मारो एवं असामाजिक तत्वों से निबटने की व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान रखा गया।साथ ही साथ युवा दस्ता के सदस्यों ने पंडाल के प्रभारियों के दिक्कतो को समझा और जल्द ही नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मिलकर सारी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव रंजन,सुभम,गौरव
,अंशुल,कुणाल,अवदेश,अनुराग, राहुल ,मयंक,प्रांजल,अभिनिष। ,स्वयं,राहुल,रंगीत,चंद्रप्रकाश, प्रतियुस आदि उपस्थित थे।ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।
रविवार, 29 सितंबर 2019
युवा दस्ता ने पॉलीथीन मुक्त रांची बनाने की ली शपथ
रांची। आज 29 सितंबर, दिन रविवार को युवा दस्ता की ओर से राँची पहाड़ी मंदिर प्रांगण में युवा दस्ता के कार्यकारनी की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगामी दुर्गा पूजा में भक्तों की सेवा के लिए युवा दस्ता पूरी तरह से तत्पर रहेगा। साथ ही साथ भक्तों की परेशानियों का निबटारा करेगा । इस अवसर पर बैठक की अध्य्क्षता आशुतोष द्विवेदी एवं बादल सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर आगामी दुर्गा पूजा में महिलाओं की सुरक्षा, पंडालो की साफ सफाई,बिजली पानी,टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, मेडिकल की टीम,पुलिस सुरक्षा,cctv एवं ड्रोन से निगरानी, पॉकेट मारो एवं असामाजिक तत्वों से निबटारा आदि मुद्दे को मिलकर निबटारा करने का संकल्प लिया। साथ ही साथ महात्मा गांधी की 150 जयंती पर राजधानी राँची को पॉलीथिन मुक्त बनाने की युवाओं को शपथ दिलाई गई।साथ ही साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने घरों एवं आस पास के वातावरण को सुद्ध करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सुभम सिन्हा, सुभम ठाकुर,गर्व अग्रवाल , रंजन , अंशुल सिंह,कुणाल सौरभ,अवदेश सिंह,अनुराग शर्मा,परतुष,स्वयं सहाय,राहुल ,अवदेश ,रंजीत,चंद प्रकाश,प्रतियुष प्रिय ,आदि उपस्थित थे। ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।।
सोमवार, 16 सितंबर 2019
युवा दस्ता की कमेटी गठित
रांची। दुर्गा पूजा, छठ पूजा एवं दीपावली काली पूजा को लेकर युवा दस्ता की कमिटी गठित की गई। युवा दस्ता के संस्थापक चुन्नू मिश्रा, मौलेश सिंह एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू की अध्यक्षता में औद्योगिक युवा दस्ता के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह को निर्वाचित किया गया। मुख्यथिति में कोतवाली रांची डी.एस.पी अजीत कुमार विमल एवं रांची सहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।
युवा दस्ता के चुन्नू मिश्र, मौलेश सिंह एवं राजेश गुप्ता छोटू जी सभी निर्वाचित पदाधिकारी को माला पहना कर स्वागत किया।
मौके पर डी.एस.पी साहब ने युवाओं को दिशा निर्देश दिए एवम उनकी जिम्मेवारी को बताया। इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनके औधोगिक छेत्र में 52 पूजा पंडाल है, हर जगह युवा दस्ता की टीम 24 घंटे सेवा देगी। अभी तक 104 लोगों ने युवा दस्ता की सदस्य्ता ले ली है। पूजा के समय युवा दस्ता की अहम भूमिका रहती है। आम जनता की सेवा के लिए युवा दस्ता हमेसा तैयार रहता।
धन्यवाद ज्ञापन युवा दस्ता के सक्रिय सदस्य संदीप जी ने किया।
समिति इस प्रकार है।
औधोगिक
अध्यक्ष- इंदरजीत सिंह
उपाध्यक्ष- प्रिंस झा,सोमनाथ बाउरी, आकाश रजवार, अप्पू वेद प्रकाश
महामंत्री- अभिलेख सिंह, प्रणव सिंह, अनीश राज, मन्नू सिंह, रंजन कुमार,
हटिया प्रभारी- आकाश कुमार, आदित्य शर्मा
हिनू प्रभारी- चंदन सिंह
सेक्टर 2- रवि सिंह, नीतीश कुमार
कार्यक्रम प्रभारी- आनंद शंकर मुणडा, कातिक राम, अंभय सिंह
, टिकू झा (कोकर) ,
शजेश कुमार राम (काके)
कोशल कुमार सोनी (अपर बाजार )
अभिषेक कु (लोवाडीह)
मनीष कुमार साहु (बड़ागाई)
गौरव कु (किशोर गंज)
अमित सोनी/ अयुष कु ( रातु रोड)
मोही कु (रातु रोड ) ,
अजय कु शामा (चुटीया) , मो रोकी (बड़ा तालाब) ,
सत्यजीत गोइन / अभिनव / संदीप रजक (मेन रोड),
गामीण क्षेत्र -महेश महतो एवं मदन कुमार-
मनीष कुमार केसारी (पिसकानगड़ी),
दिपक कुमार तिवारी( रातु),
पशुपति नाथ शाहदेव (ठाकुर गाॅव),
युवा दस्ता के चुन्नू मिश्र, मौलेश सिंह एवं राजेश गुप्ता छोटू जी सभी निर्वाचित पदाधिकारी को माला पहना कर स्वागत किया।
मौके पर डी.एस.पी साहब ने युवाओं को दिशा निर्देश दिए एवम उनकी जिम्मेवारी को बताया। इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनके औधोगिक छेत्र में 52 पूजा पंडाल है, हर जगह युवा दस्ता की टीम 24 घंटे सेवा देगी। अभी तक 104 लोगों ने युवा दस्ता की सदस्य्ता ले ली है। पूजा के समय युवा दस्ता की अहम भूमिका रहती है। आम जनता की सेवा के लिए युवा दस्ता हमेसा तैयार रहता।
धन्यवाद ज्ञापन युवा दस्ता के सक्रिय सदस्य संदीप जी ने किया।
समिति इस प्रकार है।
औधोगिक
अध्यक्ष- इंदरजीत सिंह
उपाध्यक्ष- प्रिंस झा,सोमनाथ बाउरी, आकाश रजवार, अप्पू वेद प्रकाश
महामंत्री- अभिलेख सिंह, प्रणव सिंह, अनीश राज, मन्नू सिंह, रंजन कुमार,
हटिया प्रभारी- आकाश कुमार, आदित्य शर्मा
हिनू प्रभारी- चंदन सिंह
सेक्टर 2- रवि सिंह, नीतीश कुमार
कार्यक्रम प्रभारी- आनंद शंकर मुणडा, कातिक राम, अंभय सिंह
, टिकू झा (कोकर) ,
शजेश कुमार राम (काके)
कोशल कुमार सोनी (अपर बाजार )
अभिषेक कु (लोवाडीह)
मनीष कुमार साहु (बड़ागाई)
गौरव कु (किशोर गंज)
अमित सोनी/ अयुष कु ( रातु रोड)
मोही कु (रातु रोड ) ,
अजय कु शामा (चुटीया) , मो रोकी (बड़ा तालाब) ,
सत्यजीत गोइन / अभिनव / संदीप रजक (मेन रोड),
गामीण क्षेत्र -महेश महतो एवं मदन कुमार-
मनीष कुमार केसारी (पिसकानगड़ी),
दिपक कुमार तिवारी( रातु),
पशुपति नाथ शाहदेव (ठाकुर गाॅव),
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...


