रांची। आज दिनाँक 30 सितंबर, सोमवार को युवा दस्ता का एक प्रतिमण्डल आशुतोष द्विवेदी एवं बादल सिंह के नेतृत्व में राजधानी राँची के विभिन्न पंडालो का निरिक्षण किया।इस अवसर पर कोकर दुर्गा पूजा समिति,गीतांजलि क्लब,गांधीनगर ccl पूजा समिति,संग्राम क्लब,शक्ति स्रोत संघ,आदि कई पंडालो का निरीक्षण किया।इस अवसर पर कई खामियां पाई गई। भारी बारिश के कारण पंडालो में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।साथ ही साथ साफ़ सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं है।साथ ही साथ बिजली पानी,टॉयलेट,cctv कामरा, उचित साफ़ सफ़ाई, रॉड की मरमत ,फायर बिग्रेड ,वाहन पार्किंग ,पुलिस सुरक्षा ,ड्रोन से निगरानी, पॉकेट मारो एवं असामाजिक तत्वों से निबटने की व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान रखा गया।साथ ही साथ युवा दस्ता के सदस्यों ने पंडाल के प्रभारियों के दिक्कतो को समझा और जल्द ही नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मिलकर सारी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव रंजन,सुभम,गौरव
,अंशुल,कुणाल,अवदेश,अनुराग, राहुल ,मयंक,प्रांजल,अभिनिष। ,स्वयं,राहुल,रंगीत,चंद्रप्रकाश, प्रतियुस आदि उपस्थित थे।ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें