यह ब्लॉग खोजें

लुईस मरांडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लुईस मरांडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 जून 2019

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने की समीक्षा बैठक


निर्देशः योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का कार्य पूरी तन्मयता से करें अधिकारी


रांची। राज्य सरकार ने गरीबों के कल्याण हेतु कई योजनाएं लागू की गई है, जिनका लाभ लोगों मिले। यह हमसब को सुनिश्चित करना है। आप सभी को योजनाओं की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। साथ ही योजनाओं को लागू करने में आपको संवेदनशीलता बरतनी जरूरी है। ये बातें मंत्री महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, डॉ. लुईस मरांडी ने मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। श्रीमती मरांडी ने कहा कि समय रहते योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य पूरी तन्मयता से होना चाहिए।

चिल्ड्रेन होम का पैसा निर्गत करें
डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि चिल्ड्रेन होम का पैसा जल्द से जल्द निर्गत करें। ताकि बच्चों के लालन - पालन में किसी तरह की परेशानी ना हो। इस दिशा में युद्धस्तर पर कार्य सुनिश्चित होना चाहिये। जल्द चिल्ड्रेन होम जाकर अधिकारी अद्यतन जानकारी लेंगे। किसी तरह की कोताही की शिकायत मिलने पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत जिम्मेदार पदाधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।

जरूरतमंदों को लाभ मिले यह ध्यान रखें
इस अवसर पर सचिव महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग श्री अमिताभ कौशल ने कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी गंभीरता से सरकार की योजनाओं को जन जन पहुंचाएं। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसका ध्यान रखें। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना महत्वपूर्ण सुधार कार्यक्रम है। योजना को लेकर किसी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना,  कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लाभुकों को देने एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, पोषण सखी मंडल के मानदेय का भुगतान वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 में सुनिश्चित करने का निदेश मंत्री ने दिया।
समीक्षा बैठक में निदेशक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, सभी जिलों के समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी,  DSW व अन्य उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...