यह ब्लॉग खोजें

विजयवर्गीय सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विजयवर्गीय सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

विजयवर्गीय सभा की महिला क्रिकेट टीम रही उपविजेता


रांची। विजयवर्गीय सभा राँची क्रिकेट की महिला टीम दिल्ली में होने वाले क्रिकेट मैच में उपविजेता रही।

उपविजेता होने पर टीम की कोच रेखा विजयवर्गीय ने कहा कि, यह हमारे लिए गर्व का पल है। हम चाहते है कि हमारी विजयवर्गीय महिलाएं ऐसे ही निरतंर आगे बढ़ती रहे एवं क्रिकेट के क्षेत्र में नाम रोशन करे।

वही पुरुषों की टीम का खेल जारी है पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुँचने वाली है।

दिल्ली विजयवर्गीय सभा के अध्यक्ष रिंकू विजयवर्गीय, खेल संयोजक हिमांशु विजयवर्गीय ने  राँची की कप्तान आस्था विजयवर्गीय, किशोर विजयवर्गीय, बीके विजयवर्गीय को उपविजेता का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि राँची से दिल्ली रवाना होने वालों में पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर रामलाल विजयवर्गीय है व महिला क्रिकेट टीम की कोच किशोर विजयवर्गीय है। महिला क्रिकेट टीम से कप्तान आस्था विजयवर्गीय, प्रियंका विजयवर्गीय, विनीता विजयवर्गीय, आयुषी विजयवर्गीय, स्वाति विजयवर्गीय, रीना विजयवर्गीय, रिया विजयवर्गीय, सुनीता विजयवर्गीय, रुपाली विजयवर्गीय व पुरुष क्रिकेट टीम से कप्तान राहुल विजयवर्गीय, संजीव विजयवर्गीय, नीलेश विजयवर्गीय, देव विजयवर्गीय, सौबिक विजयवर्गीय, राहुल विजयवर्गीय, अनिल विजयवर्गीय, राजीव विजयवर्गीय, रौनक विजयवर्गीय, अमित विजयवर्गीय, अंकित विजयवर्गीय, उत्कर्ष विजयवर्गीय, यश विजयवर्गीय शामिल है।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...