यह ब्लॉग खोजें

विजिटर्स कार्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विजिटर्स कार्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 अगस्त 2019

सीएम कार्यालय के दरवाजे सबके लिए खुले


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने लांच किया विजिटर्स कार्ड
===================

रांची। मुख्यमंत्री कार्यालय आने वाले आगंतुकों के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने विज़िटर्स कार्ड लांच किया। यह कार्ड बीच से परफॉरटेड है। ऊपरी हिस्से में कार्ड के एक ओर आगंतुक की पूरी जानकारी होगी और निचले हिस्से के दोनों ओर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी है। आगंतुक विजिटर्स कार्ड के एक ओर अपना नाम, पता और मिलने का उद्देश्य लिखकर संबंधित मंत्री, अधिकारी व पदाधिकारी को देंगे और कार्ड के दूसरे सिरे को अपने पास रख लेंगे, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी। डॉ वर्णवाल ने कहा कि इस तरह के कार्ड से सरकार का तात्पर्य लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और योजना के सम्बन्ध में जागरूक करना है।

ऐसी व्यवस्था हर जिला व प्रखंड में लागू करें

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने सभी जिला और प्रखंड स्तर पर आगंतुकों के लिए ऐसी ही व्यवस्था लागू करने का निदेश दिया है। ताकि, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य सरकारी कार्यालय आने पर सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके।

देवघर के उपायुक्त ने श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को इसी प्रकार का एक्सेस कार्ड दिया था। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे के अच्छे सुझाव को सकारात्मक रूप से लें तथा अपने जिले में लागू करें।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...