चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद के द्वारा 120 लोगों का सामुहिक रूप से गृहप्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि -
"लोगों का यही होता है सपना
उनका एक घर हो अपना "
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के प्रयास से आज वो सपना पूरा हुआ चक्रधरपुर नगर परिषद के द्वारा इस मुहिम को बेहतर रूप से दिशा दी गई है।वहीं चक्रधरपुर के विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि -" लोगों के सर पर छत हो गया यह बहुत बड़ी उपलब्धि है"। कार्यक्रम को कार्यपालक पदाधिकारी महेंन्द्र राम व नगर परिषद अध्यक्ष के डी साह ने सम्बोधित किया इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा लाभार्थियों को आवास की चाभियाँ सौंपी गई ।मंच का संचालन नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो ने किया इस अवसर पर नगर प्रबंधक धीरज कुमार ,सत्येंन्द्र भगत ,वार्ड पार्षद श्रीमती लीला प्रसाद,प्रिती होरो, दिनेश जेना ,निक्कू सिंह ,अशोक कुमार ,मानस नंदा ,कनीय अभियंता बाॅबी माझी भी उपस्थित थी पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
