यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 जुलाई 2018

कोलियरी में दीवार को तोड़ते हुए वर्कशाप में घुसी असंतुलित ग्रेडर मशीन



भीषण दुर्घटना में चार की मौत, सात घायल

मनीष

चरही। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के ता पी न नॉर्थ परियोजना के वर्कशॉप में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल रांची भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सीसीएल कर्मियों ने आम दिनों की तरह परियोजना के वर्कशॉप में काम कर रहे थे सीसीएल कर्मी अमृत मुंडा सावल फिटर अर्जुन मुंडा और कैला गंजू डोजर हेल्पर और मिथुन बस खलासी डोमन महतो जगदेव महतो गोविंद राम रामू वाहन बरजू कुम्हार समेत 11 कर्मी मशीन में कार्य कर रहे थे। इसी बीच कंपनी के ग्रेडर मशीन को लेकर अशोक कुमार फिटर आ रहा था जिसका ब्रेक फेल हो गया और असंतुलित ग्रेडर मशीन दीवार को तोड़ते हुए वर्कशॉप में घुस गया और सभी कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें अमृत मुंडा अर्जुन मुंडा कैला गंजू और मिथुन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई बाकी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही सीसीएल कर्मी ग्रामीण और श्रमिक संगठन के नेता पहुंच कर नारेबाजी करने लगे इसकी जानकारी चरही GM परियोजना के पीओ मैनेजर और चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को समझाने में लगे थे ग्रामीण मृतक के परिजन और श्रमिक संगठन के लोगों ने प्रबंधन से मृतक के परिजनों को कप्तान नौकरी ग्रेच्युटी और इंश्योरेंस की मांग कर रहे थे लोगों का कहना था की जब तक नौकरी ग्रेच्युटी और इंश्योरेंस समेत यादी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक मृतक के शव को उठने नहीं दिया जाएगा समाचार लिखे जाने तक लास घटनास्थल पर ही पढ़ा था सीसीएल कर्मी ग्रामीण मृतक के परिजन और श्रमिक संगठन के नेतागण घटनास्थल पर ही जमे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...