यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 22 अगस्त 2018

हर हर महादेव के भजनों पे झूमे भक्त



हज़ारीबाग। सावन के पावन माह के सुभ अवसर पर बडम बाजार ग्वाल टोली मथुरा नगर स्थित राधा कृष्ण हनुमान व शिव परिवार मंदिर के प्रांगण में हरेक साल के भाति इस साल भी भजन कीर्तन का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। अजय बाबा के द्वारा महाआरती के बाद  मथुरा नगर महिला कीर्तन मंडली के द्वारा दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक कीर्तन किया गया । उसके बाद शाम की महाआरती के बाद हर हर महादेव आध्यात्मिक मंच के द्वारा संध्या 7 बजे से ले कर 11 बजे तक कीर्तन किया गया। गणेश वंदना के साथ कीर्तन का शुभ आरम्भ हुवा। वहीं मनोज सोनी के द्वारा महादेव के मनमोहक भजन गा कर मंदिर प्रांगण में भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया गया । अनिल कुमार वर्मा के द्वारा हनुमान जी का भजन गाया गया उनके साथ झुन्नू बाबू के द्वारा ढोलक और काली चरण यादव हारमोनियम पर उनका साथ निभाया मंडली के द्वारा पहली सोमवारी को शिवपुरी स्थित शिव मंदिर में कीर्तन किया गया व दूसरी सोमवारी को पंचमुखी हनुमान मंदिर न्यू एरिया में कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद प्रशाद का वितरण किया गया।
         महिला मंडली में भजन कर्ता संध्या सोनी, उर्मिला देवी, कमला देवी, सरोज देवी, भूषण देवी, शिला देवी, विमला देवी, रोमा यादव, मोनिका कुमारी, नेहा कुमारी, इशिका कुमारी, शनाया कुमारी, ज्योति गुप्ता, पुष्पा चटर्जी,माही कुमारी, तुलसी जैन, के अलावा अन्य महिला मंडली सामिल थी। कीर्तन मंडली में महेश सोनी, अस्वनी कुमार सिंह, राधे प्रशाद सोनी, फुचुन प्रशाद, भग्गी लाल, सरोज यादव, कैलाश यादव, मुन्ना सिंह यदुवंशी, अविनाश वर्मा, कुणाल यादव, गोलू जैन, राजेश यादव, अरुण वर्मा, पप्पू वर्मा, सुमन वर्मा, कामख्या सिंह यादव व अन्य भक्त गन   मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...