रांची। आज लायंस इंटरनेशनल 322A रीच ऑर्गनिगेशन के साथ मिलकर टी बी चैंपियंस की ह्यूमन चेन ग़ांधी स्टेचू, मोरहाबादी में बनाई गई। 35 पेसेंट जो कि टी बी के मरीज थे, पर 6 महीने रीच के दौरा चलाये गए मेंटोर प्रोग्राम से इस रोग से उबरे है और ये टी बी चैंपियन कहलाये।
इस प्रोग्राम में लायंस के तरफ से जोन चेयरपर्सन लायन रवि प्रकाश, लायन पूनम आनद, लायन अर्चना और लायन मनोज ने सभी को टी बी चैंपियन की टी शर्ट पहनाई और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ पूरा लायंस परिवार खड़ा है।
इसमें नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ शैलेश कुमार चौरसिया जी ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर इस रोग से जूझने वाले लोगो को समाज मे अपने पहचान बनाने में मदद कर सकते है। इसमें राज्य के टी बी ट्रेनिंग डायरेक्टर डॉ अनिंद्य मित्रा जी 6 महीने से इस प्रोजेक्ट पे काम कर रहे है।इसमें रीच के तरफ से दिवाकर शर्मा और राष्मीक मजूमदार सक्रिय रूप से थी।
इस ह्यूमन चेन में कई लायन सदस्य भी शामिल हुए।
