रांची। मुहर्रम की सातवीं तारीख को आम जनता हेल्प लाइन के तत्वावधान में कर्बला के शहीदों की शहादत को याद करते हुए आज दिनाँक मुहर्रम के सात तारीख बरोज शनिचर 07/09/2019 को अंजुमन अस्पताल रांची में मरीजो के बीच फल का वितरण किया गया,आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने कहा की मुहर्रम के महीने में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच आम जनता हेल्पलाइन के द्वारा फलों का वितरण करने का दो मकसद है, सामाजिक कार्य के प्रति लोगो में इस तरह का भावना जगाना की जरूरतमंदों की सेवा इंसानियत का दायित्व है,और साथ साथ एक मुस्लमान होने के नाते हमारा धर्म भी ये कहता है कि मुहर्रम के महीने में गरीबो जरूरतमंदों का भूख प्यास का खास ख्याल रखे,क्योंकि इसी महीने में हमारे नबी सल्लाहो व अल्हेवसल्लम नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन के लश्कर को कर्बला के मैदान में शहादत मिली थी जिनको यजीद ने भूखे प्यासे रख कर जुल्म किये पर हजरत इमाम हुसैन सच्चाई के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए पर जुल्म के सामने अपना सर न झुकाया और उस वक्त इंसानियत और इस्लाम जिन्दा हुआ।इसलिए कहते है इस्लाम जिन्दा होता है हर कर्बला के बाद इसलिए इस्लाम जहाँ है इंसानियत भी वही है।
आम जनता हेल्पलाइन के नदीम इक़बाल ने बताता की आम जनता हेल्पलाइन इस वर्ष से ये सामाजिक और इस्लामी तरीके का इस्तेमाल गरीबो और जरूरतमंदों के बीच फलों का वितरण करते हुए मुहर्रम को मनाया है,ये एक छोटी सी शुरुवात है इस वर्ष से यह सिलसिला शुरू किया गया है जो आने वाले हर मुहर्रम पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ पत्रकार फिरोज जिलानी जी ने अपने हाथों से मरीजो को फलों का पहला पैकेट देकर इस मुहीम को चालू करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,इस कार्यक्रम में आम जनता हेल्पलाइन के सदस्य सरवर खान,साजिद उमर, शमीमउल्लाह,फिरोज हैदरी,अब्दुल्लाह खान,आदि लोग उपस्थित थे।
