चक्रधरपुर ।मंगलवार के शाम मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकाला गया जिसमें लाइसेंसी अखाड़ों के खलीफाओ ने अपने अपने अखाड़ों के साथ पारंपरिक हथियार के साथ मोहर्रम जुलूस लेकर शहर के मेन रोड पवन चौक में पहुंचे ।जहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए वहीं सभी अखाड़े एक समूह होकर धार्मिक नारे लगाने लगे नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या अली या हुसैन से सारा माहौल गूंज उठा। मुहर्रम अखाड़ों में मिनी बल्ब से सजी हुई ताजया दर्शकों का मुखकेन्द्र बना। वही पवन चौक में प्रशासन की सुरक्षाबलों की कड़ी व्यवस्था थी वहीं प्रशासन के साथ नेशनल केयरटेकर सोसायटी की टीम मिलकर सभी अखाड़ों को लाइनप कर रही थी । सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने बेहतर करतब दिखाए कुछ देर पवन चौक में ही सभी अखाड़ों ने अपने अपने करतब दिखाए उसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में ही सभी अखाड़ों के खलीफाओं मुहर्रम जुलूस को वापस घुमा कर अपने-अपने मोहल्ले ले गए। इस मौके पर गुप्ता चौक में अनुमंडल पुलिस उपाधिक्षक आनंद मोहन सिंह ,थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला पंचायत पदाधिकारी रविन्द्र पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस दौरान दसवीं का मोहर्रम जुलूस शांति माहौल में सम्पन्न हुआ।
यह ब्लॉग खोजें
मुहर्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुहर्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 11 सितंबर 2019
मोहर्रम की दसवीं के जुलूस में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब
चक्रधरपुर ।मंगलवार के शाम मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकाला गया जिसमें लाइसेंसी अखाड़ों के खलीफाओ ने अपने अपने अखाड़ों के साथ पारंपरिक हथियार के साथ मोहर्रम जुलूस लेकर शहर के मेन रोड पवन चौक में पहुंचे ।जहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए वहीं सभी अखाड़े एक समूह होकर धार्मिक नारे लगाने लगे नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या अली या हुसैन से सारा माहौल गूंज उठा। मुहर्रम अखाड़ों में मिनी बल्ब से सजी हुई ताजया दर्शकों का मुखकेन्द्र बना। वही पवन चौक में प्रशासन की सुरक्षाबलों की कड़ी व्यवस्था थी वहीं प्रशासन के साथ नेशनल केयरटेकर सोसायटी की टीम मिलकर सभी अखाड़ों को लाइनप कर रही थी । सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने बेहतर करतब दिखाए कुछ देर पवन चौक में ही सभी अखाड़ों ने अपने अपने करतब दिखाए उसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में ही सभी अखाड़ों के खलीफाओं मुहर्रम जुलूस को वापस घुमा कर अपने-अपने मोहल्ले ले गए। इस मौके पर गुप्ता चौक में अनुमंडल पुलिस उपाधिक्षक आनंद मोहन सिंह ,थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला पंचायत पदाधिकारी रविन्द्र पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस दौरान दसवीं का मोहर्रम जुलूस शांति माहौल में सम्पन्न हुआ।
शनिवार, 7 सितंबर 2019
शहीदों की शहादत को याद कर अस्पताल में फल बांटे
रांची। मुहर्रम की सातवीं तारीख को आम जनता हेल्प लाइन के तत्वावधान में कर्बला के शहीदों की शहादत को याद करते हुए आज दिनाँक मुहर्रम के सात तारीख बरोज शनिचर 07/09/2019 को अंजुमन अस्पताल रांची में मरीजो के बीच फल का वितरण किया गया,आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने कहा की मुहर्रम के महीने में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच आम जनता हेल्पलाइन के द्वारा फलों का वितरण करने का दो मकसद है, सामाजिक कार्य के प्रति लोगो में इस तरह का भावना जगाना की जरूरतमंदों की सेवा इंसानियत का दायित्व है,और साथ साथ एक मुस्लमान होने के नाते हमारा धर्म भी ये कहता है कि मुहर्रम के महीने में गरीबो जरूरतमंदों का भूख प्यास का खास ख्याल रखे,क्योंकि इसी महीने में हमारे नबी सल्लाहो व अल्हेवसल्लम नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन के लश्कर को कर्बला के मैदान में शहादत मिली थी जिनको यजीद ने भूखे प्यासे रख कर जुल्म किये पर हजरत इमाम हुसैन सच्चाई के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए पर जुल्म के सामने अपना सर न झुकाया और उस वक्त इंसानियत और इस्लाम जिन्दा हुआ।इसलिए कहते है इस्लाम जिन्दा होता है हर कर्बला के बाद इसलिए इस्लाम जहाँ है इंसानियत भी वही है।
आम जनता हेल्पलाइन के नदीम इक़बाल ने बताता की आम जनता हेल्पलाइन इस वर्ष से ये सामाजिक और इस्लामी तरीके का इस्तेमाल गरीबो और जरूरतमंदों के बीच फलों का वितरण करते हुए मुहर्रम को मनाया है,ये एक छोटी सी शुरुवात है इस वर्ष से यह सिलसिला शुरू किया गया है जो आने वाले हर मुहर्रम पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ पत्रकार फिरोज जिलानी जी ने अपने हाथों से मरीजो को फलों का पहला पैकेट देकर इस मुहीम को चालू करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,इस कार्यक्रम में आम जनता हेल्पलाइन के सदस्य सरवर खान,साजिद उमर, शमीमउल्लाह,फिरोज हैदरी,अब्दुल्लाह खान,आदि लोग उपस्थित थे।
गुरुवार, 5 सितंबर 2019
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
चक्रधरपुर। गुरुवार 5 सितंबर को चक्रधरपुर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें थाना प्रभरी गोपीनाथ तिवारी, प्रखंड पदाधिकारी राम नारायण सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण देव साह,नगर परिषद सिटी मैनेजर विपिन टोप्पो उपस्थित हुए ।10 सितंबर को मुहर्रम मनाई जाएगी जिसे लेकर साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था पर चर्चा हुई वही मोहर्रम जुलूस को समय से निकालने की प्रशासन द्वारा बात कही गई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा 7 सितंबर दिन शनिवार को लाइसेंस धारी सभी अखाड़ों के खलीफाओं के साथ शाम 4:00 बजे बैठक की जाएगी।मौके पर मो0 अशरफ,मोजाहिद हुसैन, पिरूल हक, प्रिंस,दिनेष जेना ,विनय बर्मन, करण महतो,मो0,अल्ताफ,गोबिंद महतो आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 29 अगस्त 2019
धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ो की हुई बैठक
कर्मा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन होने से बैठक में रही चर्चा का विषय
आपलोग मुहर्रम की तैयारी किजये, कही कोई समस्या नही है: पप्पू गद्दी
रांची। धोताल अखाड़ा रांची की एक अहम बैठक मुहर्रम के जुलूस निकालने और समय की पाबंदी को लेकर आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को गद्दी तंज़ीम हिंदपीढ़ी रांची में हुई। बैठक में धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ों, इमामबाडो के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के अध्यक्ष मनसूर गद्दी ने की और संचालन धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जुलूस से संबंधित समस्याओं को सभी अखाड़ा के प्रतिनिधि ने अपने-अपने समस्या रखी। मोराबादी के लोगो ने कहा कि मोरहाबादी से लेकर मेन रोड तक पांच स्थान पर करमा पूजा का अखाड़ा रहता है और उसी स्थान से मोहर्रम का जुलूस निकलता है। क्योंकि कर्म और करमा पूजा उसी दिन है इसको देखते हुए कार्य किया जाए। जिस पर प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी ने कहा कि यह बात हम सीनियर एसपी को बताएंगे, और इसका हल निकाला जाएगा। वही लेक रोड अखाड़ा के लोगो ने कहा कि लेक रोड, पुरानी रांची, कांग्रेस रोड, के पास पूरा अंधेरा रहता है इसे देखा जाए। पुरानी रांची के पास करमा पूजा अखड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकलता है इसे देखा जाय। जिस पर दो धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने कहा कि आप लोग मोहर्रम जुलूस की तैयारी कीजिए कहीं कोई समस्या नहीं होगी। सारी समस्या को हम देख लेंगे। आप लोगों ने जो समस्या बताई है हम इसकी जानकारी सीनियर एसपी, डीसी, और मुख्यमंत्री को भी देंगे। जय सिंह यादव ने कहा कि कोई भी पर्व बाधा नहीं बनेगा, हम धौताल अखाड़ा के सदस्य के तरह हैं। हम आपके स्वागत करने को महावीर चौक पर तैयार हैं। आप लोग वक्त पर जुलूस निकाले। बैठक में उप खलीफा रोजन गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक मासूम गद्दी, बशीर गद्दी, साहेब अली, गुल मोहम्मद गद्दी, जुनैद गद्दी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, कलीम गद्दी, तमो गद्दी, बल्लू गद्दी, गुलज़ार गद्दी, राजू गद्दी, अरशद गद्दी, मो हसन, मो शोएब खान, साद अंसारी, अब्दुल आरिफ, मो जलील, मो करीम खान, इकराम आलम, शादाब खान समेत धौताल अखड़ा के सभी लोग मौजूद थे।
बुधवार, 19 सितंबर 2018
रस्मे-पगड़ी का आयोजन
डोरंडा मनिटोला फिरदौस नगर मे बुधवार को शाम 4 बजे रस्मे पगड़ी का आयोजन मौलाना सैय्यद अल्क़मा शिबली की सरपरस्ती मे किया गया। मुख्य अतिथि विनय सिन्हा दीपू ने लोगो को मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी अमन शांति के साथ मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगण एवं फिरदौस नगर मुहर्रम कमिटी के खलीफा फजले इलाही नेे सफेद कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश दिया।मौके पर मौलाना अल्क़मा शिबली, विनय सिन्हा दीपू, जमीला खातून,फजले इलाही,मो मुन्ना, मो चुन्नू, मो तनवीर, डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्य्क्ष असरफ अंसारी,नसिमुल हक सरफ़राज़, मौलाना मनिरुद्दीन, बाबर,हाजी यासीन, हाजी मन्नान, मो अय्युब, मो ताज़ीम, मो जावेद, हाजी नज़ीर आदि लोग उपस्थित थे।
हजरत अब्बास की याद में मजलिसे-ग़म का आयोजन: तहजिबुल हसन
रांची। मस्जिद जाफरिया में 19 सितंबर आठवीं मुहर्रम के मौके पर हजरत अब्बास की याद में मजलिस ए गम का आयोजन किया गया। मजलिस से गम में हजरत अब्बास की जीवनी पर मौलाना हाजी सैयद तहजीब उल हसन रिजवी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हर फौज में कोई ना कोई कमांडर होता है। लश्कर हुसैनी के कमांडर का नाम हजरत अब्बास था। जिसतरह सारि दुनिया हजरत अली के बहादुरी पर नाज़ करती है। हजरत इमाम हुसैन ने हजरत अब्बास को जंग करने की इजाजत नहीं दी थी बल्कि पानी लाने की इजाजत दी थी। और जब हजरत अब्बास पानी लेने गए तो यजीद के सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया उनके दोनों हाथों को काट दिया। हजरत अब्बास शहीद हो गए। उसी शहादत की याद में आठवीं मोहर्रम को अलम का मातमी जुलूस निकाला जाता है। मजलिस में नोहा ख्वानी असगर इमाम, फैजान हैदर, ताबिश रजा, ने पढ़ी। मौके पर डॉक्टर शमीम हैदर,नजर इमाम, एजाज बहादुर, जावेद हैदर, अशरफ हुसैन, अनीस हैदर, सोहेल सईद, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मोहम्मद फारूक,मोहम्मद इस्लाम आदि शामिल थे।
अनवर टावर से निकलेगा मातमी जुलूस 20 को
अनवर टावर विश्वकर्मा मंदिर लाईन से शाम 7:30 बजे मातमी जुलूस निकाला जाएगा। जो मेन रोड, डॉक्टर फतुल्लाह रॉड होते हुए मस्जिद जा फरिया में पहुंचेगा। मस्जिद जा फरिया में मजलिस होगी।मजलिस के बाद ताबूत हजरत इमाम हुसैन निकाला जाएगा।
मुख्य जुलूस 21 सितंबर मस्जिद जाफरिया से
मस्जिद जाफरिया से बाद नमाज जुमा 1:30 बजे आलम और ताबूत का मातमी जुलूस निकलेगा। जो चर्च रोड, हनुमान मंदिर,काली मंदिर, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, अंजुमन प्लाजा होते हुए डॉक्टर फतुल्लाह रोड होते हुए कर्बला पहुंचकर संपन्न होगा। जिसमें अंजुमन जाफरिया नोहा खानी करेगी।
मंगलवार, 18 सितंबर 2018
कर्बला हमें सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है: तहजिबुल हसन
रांची। मस्जिद जाफरिया में मजलिस जिक्र हुसैन को सम्बोधित करते हुवे हाजी मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि मैंने कई देशों का भर्मण किया है लेकिन जैसा हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)का ग़म हमारे मुल्क हिन्दुतान में मनाया जाता है वैसा और कही नही यही वजह है कि हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)हिंदुस्तान आने की ख्वाहिश रखते थे हमारे मुल्क में सभी धर्मों के लोग मिलजुल एक साथ रहते है और हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.) में अपनी श्रद्धा रखते है कियोकीं हमारे दिलों में हज़रत इमाम हुसैन(अ.स)बस्ते है। मौलाना ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता और कोई भी धर्म कभी गलत रास्ते पर चलने का संदेश नही देता बस हमे सही मार्ग को समझने की ज़रूरत है और यही पैग़ाम हमे कर्बला से मिला है यही वजह है के हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)दुनिया के अकेले ऐसे युगपुरुष है जिसे पूरी दुनिया के लोग चाहते है। मजलिस में सेंकडो लोग मौजूद थे।
आज निकलेगा मातमी जुलूस
मस्जिद जाफरिया में मजलिस के बाद मातमी जुलूस निकलेगा। यह जुलूस विक्रांत चौक होते हुवे काली मंदिर, अंजुमन प्लाजा होते हुवे डॉ फातुल्लाह मस्जिद लेन, कर्बला चौक हुते हुवे कर्बला पहुंच कर सम्पन्न होगी।
मोहर्रम जुलूस के मार्ग का जायजा
मोहर्रम की 7 तारीख को विभिन्न अखाड़ों, इमामबाड़ों में मोहर्रम जुलूस के मार्ग का सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी,उपाध्यक्ष आफताब आलम, अशरफ खान चुन्नू, नईम इकबाल, उपसचिव आदिल रशीद, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शफीक ने छेत्र का दौरा किया। क्षत्रिय खलीफा से मुलाकात कर जुलूस मार्ग में आने वाली परेशानियों से संबंधित जानकारी ली। कमेटी ने नगर निगम, पेयजल एवं विद्युत विभाग से अनुरोध किया कि जुलूस मार्ग एवं कर्बला इमाम बाडो में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। क्षेत्र में गंदगी होने से अखाड़ा धारियों और जुलूस निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कमेटी में पानी, बिजली, साफ सफाई की मांग की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...






