रांची।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,रांची शाखा के द्वारा दिनांक 14 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक श्री श्याम मंदिर ,हरमू रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
गुरुमाँ आनन्दाश्रम, नासिक की पूज्य गुरुमाँ चैतन्य मीरा अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा करेंगी।
इसी संदर्भ में आज लेक रोड स्थित पंचरत्न बिल्डिंग में प्रेस वार्ता हुई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती मंजू केडिया एवं राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती नीरा बथवाल जी ने गुरु मां चैतन्य मीरा, उर्मिला मां ,नंदा मां एवं गुरुजी का हार्दिक स्वागत किया।
कथा के मुख्य यजमान के रूप में श्री प्रदीप सुरेका एवं श्रीमती रीना सुरेका होंगे । पूरे आयोजन के दौरान मंच के द्वारा प्रतिदिन सेवा कार्य किए जाएंगे।
_________
गुरुमां चैतन्य मीरा का संक्षिप्त परिचय:-
परम पूज्य गुरुमां चैतन्य मीरा की कर्मभूमि नासिक है ।नासिक की पवित्र पावन धरा से योग, कर्म ,ज्ञान और भक्ति की मंदाकिनी बहाकर गुरु मां ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया है। पूज्य गुरुमां के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा, भक्तमाल कथा, भगवद् गीता प्रवचन ,नानी बाई का मायरा, रुक्मिणी मंगल कथा, गणेश जी का ब्यावला, खाटू श्याम बाबा की कथा की अमृत रूपी रस धारा संपूर्ण देश में प्रवाहित हो रही है । पूज्य गुरुमां ने नासिक की पावन धरा इगतपुरी के पास 'Nirvana naturopathy & retreat'(गुरुमां आनंदाश्रम) जनमानस के स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया है।
लाइफ केयर एंड पीस मिशन की स्थापना गुरुमां ने सन् 1998 में की थी, जहां सामान्य मानवीय जीवन के शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक, आत्मिक एवं आध्यात्मिक विकास करने के लिए संस्था सदैव प्रयत्नशील रहती है।समय-समय पर नशे जैसी घातक प्रवृत्तियों से बचने के लिए पूज्य गुरुमां नोशा फाउंडेशन के माध्यम से नशे से मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए साधना शिविरों का आयोजन करती हैं। गरीब बालिकाओं की शिक्षा एवं जरूरतमंद कन्याओं के विवाह जैसे कार्यक्रम के आयोजन एवं उनमें योगदान देने हेतु प्रयासरत रहती हैं। गुरुमां के सानिध्य में विश्व भर में आयोजित होने वाले सैकड़ों " My Glorious Life Shivir" & " Advance Meditation Retreat " से हजारों साधकों ने योग एवं ध्यान के विलक्षण प्रभाव की अनुभूति प्रत्यक्ष रुप से की है।
___________
कथा प्रसंग एवं प्रत्येक दिन सेवा कार्य
14.9.19 - कलश यात्रा ,भागवत महात्म्य, गोकर्ण कथा ,नारद चरित्र एवं परीक्षित रक्षा
🔹नारी निकेतन एवं अन्य जरूरतमंद संस्थाओं में अन्न दान
___________
15.9.19 - शुक परीक्षित संवाद , कपिलोपाख्यान एवं सती चरित्र
🔹आंचल अनाथ आश्रम में एवं गरीब स्कूली छात्राओं के बीच इंपोर्टेड सैनिटरी नैपकिन का वितरण
___________
16.9.19 - ध्रुच चरित्र ,जड़भरत कथा ,प्रहलाद चरित्र एवं नृसिंह अवतार
🔹 बुजुर्ग एवं अस्वस्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रांचीे रेलवे स्टेशन में दो व्हील चेयर
__________
17.9.19 - गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्री राम चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव
🔹जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच बैट- बॉल, पेंसिल ,कॉपी ,प्रेरणादायक किताबें एवं खेल सामग्री का वितरण
__________
18.9.19 - श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग
🔹तुलसी एवं अन्य उपयोगी पौधों का वितरण
__________
19.9.19 - महारास ,रुक्मिणी विवाह एवं फूलों की होली
🔹एक जरूरतमंद कन्या का विवाह एवं उसका घर बसाना
__________
20.9.19 - सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं शुकदेव विदाई
🔹गौ सेवा
___________
21.9.19 - हवन पूजन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद
🔹गुरु चैतन्य मीरा मां का सम्मान
__________
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी, रीना सुरेका,मंजू लोहिया ,मंजू मुरारका ,मधु सर्राफ, ललिता नारसरिया, रीना सर्राफ, श्वेता सर्राफ ,मंजू गाड़ोदिया ,निधि सर्राफ, सुशीला पोद्दार, उर्मिला पाडिया ,प्रीति पोद्दार, बबीता नारसरिया, सरिता अग्रवाल ,रीता केडिया ,अनामिका पसारी ,अलका अग्रवाल ,अनुपमा राजगढ़िया, कुसुम पटवारी, लक्ष्मी पाटोदिया, निर्मला जैन आदि उपस्थित थीं।
