मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की सदस्य ने हरमू श्याम मंदिर मे चल रहे भागवत मे गुरु मां चैतन्य मीरा जी का अभिनंदन माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया गुरु मां ने भी सभी सदस्यों को तुलसी का पौधा देकर आशीर्वाद दिया | समर्पण शाखा की ओर से महाप्रसाद के लिए आयोजक समिति को 21000 की राशि प्रदान की | इस अवसर पर अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव मनीषा पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल, नीलम मोदी, मनीषा लोहिआ, डिंपल, पूनम, सुमन, लक्ष्मी, निर्मला बगड़िया, प्रीति, प्रिया, शीतलआदि सदस्य उपस्थित रही
यह ब्लॉग खोजें
गुरु मां चैतन्य मीरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरु मां चैतन्य मीरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 21 सितंबर 2019
मायुमं महिला समर्पण ने गुरु मां का किया अभिनंदन
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की सदस्य ने हरमू श्याम मंदिर मे चल रहे भागवत मे गुरु मां चैतन्य मीरा जी का अभिनंदन माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया गुरु मां ने भी सभी सदस्यों को तुलसी का पौधा देकर आशीर्वाद दिया | समर्पण शाखा की ओर से महाप्रसाद के लिए आयोजक समिति को 21000 की राशि प्रदान की | इस अवसर पर अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव मनीषा पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल, नीलम मोदी, मनीषा लोहिआ, डिंपल, पूनम, सुमन, लक्ष्मी, निर्मला बगड़िया, प्रीति, प्रिया, शीतलआदि सदस्य उपस्थित रही
सोमवार, 16 सितंबर 2019
भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रांची। श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । पूज्य गुरुमां चैतन्य मीरा ने अपनी अमृतमयी वाणी से शुक परीक्षित संवाद ,कपिलोपाख्यान एवं सती चरित्र के रोचक प्रसंगों का वर्णन कर सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
गुरुमां ने बताया कि जो हमें सर्वस्व दे सकते हैं वे सद्गुरु ही हैं। अगर गुरु की कृपा हम पर हो जाए तो वे हमें परमात्मा से मिला सकते हैं, और यह तभी संभव है जब हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें। भागवत हमारी जिंदगी की सारी समस्याओं को बहुत सुंदर तरीके से सुलझा देती है। एक ओर जहां भागवत हमें निष्काम भक्ति सिखाती है ,वहीं श्री राम कथा हमें जीना सिखाती है। पूरी गीता का सार भागवत में है। भागवत श्रवण के द्वारा हम मनुष्य जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं। भागवत हमारे जीवन से मृत्यु का भय समाप्त कर देती है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में गुरु मां के श्री मुख से श्रोताओं को श्री राम कथा, नानी बाई का मायरा ,श्री रुक्मिणी विवाह मंगल कथा एवं श्री श्याम बाबा कथा का भी आनंद प्राप्त होगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,रांची शाखा के तत्वावधान में आयोजित इस अनूठी भागवत कथा के शुभ अवसर पर प्रत्येक दिन सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत आज आंचल शिशु आश्रम एवं गरीब स्कूली छात्राओं के बीच इंपोर्टेड सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
कथा स्थल पर मुख्य यजमान श्री प्रदीप सुरेका एवं रीना सुरेका के अलावा मारवाड़ी महिला मंच की सभी बहने उपस्थित थीं।
शुक्रवार, 13 सितंबर 2019
श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह 14 से 21 तक
रांची।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,रांची शाखा के द्वारा दिनांक 14 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक श्री श्याम मंदिर ,हरमू रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
गुरुमाँ आनन्दाश्रम, नासिक की पूज्य गुरुमाँ चैतन्य मीरा अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा करेंगी।
इसी संदर्भ में आज लेक रोड स्थित पंचरत्न बिल्डिंग में प्रेस वार्ता हुई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती मंजू केडिया एवं राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती नीरा बथवाल जी ने गुरु मां चैतन्य मीरा, उर्मिला मां ,नंदा मां एवं गुरुजी का हार्दिक स्वागत किया।
कथा के मुख्य यजमान के रूप में श्री प्रदीप सुरेका एवं श्रीमती रीना सुरेका होंगे । पूरे आयोजन के दौरान मंच के द्वारा प्रतिदिन सेवा कार्य किए जाएंगे।
_________
गुरुमां चैतन्य मीरा का संक्षिप्त परिचय:-
परम पूज्य गुरुमां चैतन्य मीरा की कर्मभूमि नासिक है ।नासिक की पवित्र पावन धरा से योग, कर्म ,ज्ञान और भक्ति की मंदाकिनी बहाकर गुरु मां ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया है। पूज्य गुरुमां के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा, भक्तमाल कथा, भगवद् गीता प्रवचन ,नानी बाई का मायरा, रुक्मिणी मंगल कथा, गणेश जी का ब्यावला, खाटू श्याम बाबा की कथा की अमृत रूपी रस धारा संपूर्ण देश में प्रवाहित हो रही है । पूज्य गुरुमां ने नासिक की पावन धरा इगतपुरी के पास 'Nirvana naturopathy & retreat'(गुरुमां आनंदाश्रम) जनमानस के स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया है।
लाइफ केयर एंड पीस मिशन की स्थापना गुरुमां ने सन् 1998 में की थी, जहां सामान्य मानवीय जीवन के शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक, आत्मिक एवं आध्यात्मिक विकास करने के लिए संस्था सदैव प्रयत्नशील रहती है।समय-समय पर नशे जैसी घातक प्रवृत्तियों से बचने के लिए पूज्य गुरुमां नोशा फाउंडेशन के माध्यम से नशे से मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए साधना शिविरों का आयोजन करती हैं। गरीब बालिकाओं की शिक्षा एवं जरूरतमंद कन्याओं के विवाह जैसे कार्यक्रम के आयोजन एवं उनमें योगदान देने हेतु प्रयासरत रहती हैं। गुरुमां के सानिध्य में विश्व भर में आयोजित होने वाले सैकड़ों " My Glorious Life Shivir" & " Advance Meditation Retreat " से हजारों साधकों ने योग एवं ध्यान के विलक्षण प्रभाव की अनुभूति प्रत्यक्ष रुप से की है।
___________
कथा प्रसंग एवं प्रत्येक दिन सेवा कार्य
14.9.19 - कलश यात्रा ,भागवत महात्म्य, गोकर्ण कथा ,नारद चरित्र एवं परीक्षित रक्षा
🔹नारी निकेतन एवं अन्य जरूरतमंद संस्थाओं में अन्न दान
___________
15.9.19 - शुक परीक्षित संवाद , कपिलोपाख्यान एवं सती चरित्र
🔹आंचल अनाथ आश्रम में एवं गरीब स्कूली छात्राओं के बीच इंपोर्टेड सैनिटरी नैपकिन का वितरण
___________
16.9.19 - ध्रुच चरित्र ,जड़भरत कथा ,प्रहलाद चरित्र एवं नृसिंह अवतार
🔹 बुजुर्ग एवं अस्वस्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रांचीे रेलवे स्टेशन में दो व्हील चेयर
__________
17.9.19 - गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्री राम चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव
🔹जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच बैट- बॉल, पेंसिल ,कॉपी ,प्रेरणादायक किताबें एवं खेल सामग्री का वितरण
__________
18.9.19 - श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग
🔹तुलसी एवं अन्य उपयोगी पौधों का वितरण
__________
19.9.19 - महारास ,रुक्मिणी विवाह एवं फूलों की होली
🔹एक जरूरतमंद कन्या का विवाह एवं उसका घर बसाना
__________
20.9.19 - सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं शुकदेव विदाई
🔹गौ सेवा
___________
21.9.19 - हवन पूजन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद
🔹गुरु चैतन्य मीरा मां का सम्मान
__________
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी, रीना सुरेका,मंजू लोहिया ,मंजू मुरारका ,मधु सर्राफ, ललिता नारसरिया, रीना सर्राफ, श्वेता सर्राफ ,मंजू गाड़ोदिया ,निधि सर्राफ, सुशीला पोद्दार, उर्मिला पाडिया ,प्रीति पोद्दार, बबीता नारसरिया, सरिता अग्रवाल ,रीता केडिया ,अनामिका पसारी ,अलका अग्रवाल ,अनुपमा राजगढ़िया, कुसुम पटवारी, लक्ष्मी पाटोदिया, निर्मला जैन आदि उपस्थित थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...


