यह ब्लॉग खोजें

इंटरनेशनल वाटर कलर फेस्टिवल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंटरनेशनल वाटर कलर फेस्टिवल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

डीएवी गांधीनगर में इंटरनेशनल वाटर कलर फेस्टिवल

रांची। डी ए वी पब्लिक स्कूल गांधीनगर में राष्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय कलाकारों ने कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु विद्यार्थियों को पेंटिंग के गुर सिखाये ।इस अवसर पर झारखंड सरकार,टूरिज़म डिपार्टमेंट ,कला संस्कृति  विभाग द्वारा चल रहे इंटरनॅशनल वाटर कलर फेस्टिबल  के अंतर्गत इंग्लैंड,जर्मनी,ऑस्ट्रलिया,बांग्लादेश,आदि 24 देशों तथा  भारत के 25 राज्यो से आये कलाकारों ने अपने विचारों ओर चित्रकारिता के माध्य्म से प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में 56 कलाकार उपस्थित थे।उन्होंने अपनी चित्रकारिता के माध्य्म से अपने अपने देशों एवं राज्यो की संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया।फलको पर दृस्यनकंन करके अपनी उत्कृष्ट कला का परिचय दिया तथा की विविध शैलियों से एक दूसरे को परिचय कराया।झारखंड के कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य  से विविध देशों से आये चित्रकारों ने एक दूसरे की कला की विशेषताओ का आदान प्रदान किया ।इस अवसर पर प्राचार्य एस के सिन्हा,कृष्णा प्रशाद,मनोज कुमार,जाया जायसवाल,आशुतोष द्विवेदी,गोविन्द झा,विपुल तिवारी,आदि कई विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में आये हुए मेहमान कलाकारों के नाम ओर देश इस प्रकार हैं 1 अन्ना  देश इटली 2 विक्टोरिया उक्रेन 3 महाशा ईरान 4 रजत भारत 5 मोंग चीन 6 सेल्मा बुल्गारिया 7 कोशर बांग्लादेश 8 इलेना रुश 9 जिए इंग्लैंड आदि देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी कला से विद्यार्थियों को कला सम्बंन्धित कई टिप्स बताए ।ये जानकारी गोविन्द झा ने दी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...