यह ब्लॉग खोजें

उर्दू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उर्दू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार न करे रेलवे विभाग


सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद खान ने रांची स्टेशन का उर्दू में लिखा नाम हटाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हिंदी और अंग्रेजी के साथ उर्दू में भी लिखे जाने का अनुरोध किया है। श्री नौशाद के मुताबिक उर्दू का जन्म और विकास भारत में हुआ फिर इसके साथ सौतेला व्यवहार करना अनुचित है। यह किसी समुदाय विशेष की भाषा नहीं है। उर्दू भाषा को समृद्ध बनाने में हिंदुओं और सिखों का उतना ही योगदान है जितना मुसलमानों का। उन्होंने ऱेलवे विभाग को पूर्वाग्रह से मुक्त होने का आग्रह करते हुए उर्दू में पुनः नाम लिखवाने का आग्रह किया है।  

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...