यह ब्लॉग खोजें

करतब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
करतब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 सितंबर 2019

मोहर्रम की दसवीं के जुलूस में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब


चक्रधरपुर ।मंगलवार  के शाम मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकाला गया जिसमें  लाइसेंसी अखाड़ों के खलीफाओ ने अपने अपने अखाड़ों के साथ पारंपरिक हथियार  के साथ मोहर्रम जुलूस लेकर शहर के मेन रोड पवन चौक में पहुंचे ।जहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए वहीं सभी अखाड़े एक समूह होकर धार्मिक नारे लगाने लगे नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या अली या हुसैन से सारा माहौल गूंज उठा। मुहर्रम अखाड़ों में मिनी बल्ब से सजी हुई ताजया दर्शकों का मुखकेन्द्र बना। वही पवन चौक में प्रशासन की  सुरक्षाबलों की कड़ी व्यवस्था थी वहीं प्रशासन के साथ नेशनल केयरटेकर सोसायटी की टीम मिलकर सभी अखाड़ों को लाइनप कर रही थी । सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने बेहतर करतब दिखाए  कुछ देर पवन चौक में ही सभी अखाड़ों ने अपने अपने करतब दिखाए उसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में ही सभी अखाड़ों के खलीफाओं मुहर्रम जुलूस को वापस घुमा कर अपने-अपने मोहल्ले ले गए। इस मौके पर गुप्ता चौक में अनुमंडल पुलिस उपाधिक्षक आनंद मोहन सिंह ,थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला पंचायत पदाधिकारी रविन्द्र पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस दौरान दसवीं का मोहर्रम जुलूस शांति माहौल में सम्पन्न हुआ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...