छात्रों ने किया मेरे कान्हा शीर्षक 40 पेंटिंग्स का प्रदर्शन
रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा जन्माष्ठमी महोत्सव के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति डोरंडा में दो दिवसीय “मेरे कान्हा” शीर्षक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित 40 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी | प्रदर्शनी का शुभारम्भ रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा किया गया | प्रदर्शनी का समापन दिनांक 24 अगस्त के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा| इस चित्रकला प्रदर्शनी में हर्ष, अनिकेत, हर्षिता, अंजलि, विकाश, आरती, कोमल, सृष्टि, आयशा, ऋचा, सुरुचि, माधुरी, तनिषा, शिखा एवं श्वेता के बनाये पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है| आज संध्या बचों के द्वारा लाइव पेंटिंग की जाएगी |
इस अवसर पर शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति एवं श्री जन्माष्ठमी महोत्सव के सचिव हरी विजयवर्गीय, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार रामजी लाल शारदा, गौरी शंकर, जयराम साव, पप्पू वर्मा, आशुतोष मिश्रा, किशोर विजय, अश्विनी शर्मा एवं कलाकृति की सचिव रजनी कुमारी एवं छात्र अनिकेत , हर्ष, विकाश, स्पर्श, आरती, कोमल आदि उपस्थित थें |
रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा जन्माष्ठमी महोत्सव के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति डोरंडा में दो दिवसीय “मेरे कान्हा” शीर्षक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित 40 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी | प्रदर्शनी का शुभारम्भ रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा किया गया | प्रदर्शनी का समापन दिनांक 24 अगस्त के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा| इस चित्रकला प्रदर्शनी में हर्ष, अनिकेत, हर्षिता, अंजलि, विकाश, आरती, कोमल, सृष्टि, आयशा, ऋचा, सुरुचि, माधुरी, तनिषा, शिखा एवं श्वेता के बनाये पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है| आज संध्या बचों के द्वारा लाइव पेंटिंग की जाएगी |
इस अवसर पर शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति एवं श्री जन्माष्ठमी महोत्सव के सचिव हरी विजयवर्गीय, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार रामजी लाल शारदा, गौरी शंकर, जयराम साव, पप्पू वर्मा, आशुतोष मिश्रा, किशोर विजय, अश्विनी शर्मा एवं कलाकृति की सचिव रजनी कुमारी एवं छात्र अनिकेत , हर्ष, विकाश, स्पर्श, आरती, कोमल आदि उपस्थित थें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें