यह ब्लॉग खोजें

गुमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में परिसंपत्तियों का वितरण


गुमला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उज्जवला दीदी सम्मेलन के दौरान कुल 32223. 390( 322 करोड़ 23 लाख, 39 हजार मात्र रुपए मात्र ) लाख राशि की 60 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, इनमें से 20556.306 लाख राशि की 23 योजनाओं का उद्घाटन एवं 11667.084 लाख राशि की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया

इन परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

★मुख्यमंत्री ने 7244 योजनाओं की कुल 3187.917 लाख रूपये की (कुल 31 करोड़ 87 लाख 91 हजार, 7 सौ रुपये मात्र) की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया

★मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा का वितरण सांकेतिक तौर पर सुमित्रा कुमारी, सुको देवी, सोनिया देवी, घुरानी खड़िया एवं मंगरी देवी के बीच किया। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत द्वितीय रिफिल गैस का वितरण देवंती देवी, पुष्पा देवी, नुनो देवी, प्रेमशिला देवी एवं शकुंतला देवी के बीच सांकेतिक तौर पर किया

★श्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कृषक कस्टु लोहरा को प्रथम किस्त के तहत 10900 की राशि, प्रेम कुमार साहू को 12000 की राशि, मोहम्मद नसीम अंसारी को 2500 की राशि, परमानंद साहू को 5000 की राशि, महेश्वर साहू को 2500 की राशि, सुमति खलखो को 10500 की राशि, देवकी कुमारी को 6000 की राशि एवं पंचों सिंह को 5000 की राशि कृषि कार्य हेतु सांकेतिक तौर पर प्रदान किया

★मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत मुख्यमंत्री ने शिवानी कुमारी, स्मृति मिंज, सेजल प्रवीण, खुशबू लाकड़ा एवं सुप्रिया कुमारी को क्रमशः 5 हजार रुपये चेक प्रदान कर लाभान्वित किया

★श्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सांकेतिक तौर पर शीला देवी, किशोरी देवी, चंपू उरांव, सोमादेवी, बुद्धदेव भगत को नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कराते हुए उनके बीच ताला चाबी का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जय किशन उरांव, राम महली, बिगन उराईन एवं जयमनी कुजूर को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया

★मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की उमा देवी, अनीता देवी एवं पुष्पा देवी को 5 करोड़ की राशि का बैंक ऋण संबंधी चेक एवं देवंती देवी व किरण देवी को शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ लिमिटेड को अंडा खरीद हेतु कार्यादेश दिया

★मुख्यमंत्री ने आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत विभिन्न जातियों को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित वन अधिकार पट्टा का वितरण घुडे भगत, बंधिनी देवी, बिरसा सोरेंग, बुद्धनाथ खड़िया व अर्जुन भगत के बीच किया

★मुख्यमंत्री ने जैविक खाद का वितरण बसंती उरांव, ललिता उरांव, मांगी उरांव, सरिता उरांव एवं महली उरांव के बीच किया

★मुख्यमंत्री ने जिला प्रखंड पंचायत स्तरीय कमल क्लब को 10.00 लाख रुपए की राशि वितरित की

★मुख्यमंत्री ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विनोद तिग्गा, ओम प्रकाश साहू, सुरेश साहू, शक्ति राखी मंडल एवं ओम राखी मंडल के बीच पंप सेट, पावरटीलर, स्प्रे मशीन व पाइप का वितरण कृषि कार्य हेतु किया

★मुख्यमंत्री ने कामधेनु डेयरी फार्मिंग के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर सावित्री टाना भगत, बिन्नी टाना भगत, चंद्र मुनि टाना भगत, भादो टाना भगत एवं दीपिका कुमारी के बीच चार- चार गाय का वितरण किया

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

विकास व विधि व्यवस्था से मीडिया को अवगत कराया



उपायुक्त का मासिक प्रेस कांफ्रेंस
          
गुमला। विकास भवन के सभागार में उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की संयुक्त अगुवाई में जिला के विकास एवं कानून व्यवस्था से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक 800 लोगों को गोल्डन कार्ड निर्गत किया जा चुका है। अभी अस्पताल में 297 मरीज भर्ती है जिनमें से 265 मरीजों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। गुमला जिला के अस्पताल इलाज के मामलें में रांची के बाद दूसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि विशुनपुर, घाघरा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में सुविधा लाने की कोशिश है। घाघरा एसएचसी केन्द्रों को चालू कराने में बिजली ट्रांसफार्मर 15 दिसम्बर तक बहाल करने की बात उपायुक्त ने कहा। लक्ष्य के विरूद्ध 90 प्रतिशत टीकाकरण का, 62 प्रतिशत संस्थागत प्रसव, 57 प्रतिशत एएनसी एवं 89 प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना अंतर्गत विजय इलेक्ट्रीक द्वारा 781 में से 570 एवं टेकनों पाॅवर द्वारा 115 लक्ष्य के विरूद्ध 83 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा कन्यादान योजना के तहत् 548 लक्ष्य में से 266, लक्ष्मी लाडली योजनांतर्गत 1824 में 670, मातृ वंदना योजना के तहत् 8800 में 2000 लाभुकों का आनलाइन कर दिया गया है। पूरक पोषक योजना के तहत् सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में तीन दिन अण्डा परोसा जा रहा है। अबतक लगभग 07 लाख अण्डे पूरक पोषाहार के रूप में दिए जा चुके है। 1670 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 85 रिक्त सेविका की पदों की बहाली दिसम्बर तक कर दी जाएगी। आकांक्षी जिला योजनांतर्गत 50 माडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किये गये है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में किचन गार्डेन एवं आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का जिर्णोद्धार 14वें वित्त आयोग से किया जाएगा।
          आपूर्ति विभाग की योजना के बारे में बताते हुए कहा जिले में धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 11 केन्द्रों से धान का क्रय किया जाएगा। प्रखण्ड कृषि तथा सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में किसान बिक्री हेतु निबंधन करा सकते है। 03 दिसम्बर से धान का क्रय 1750 रूपये प्रति क्विंटल की दर से होगा। सरेंडर किये जा चुके 2000 राशन कार्ड के विरूद्ध 1500 नये राशन कार्ड दिए जा चुके है। ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना का 88 प्रतिशत, वित्तीय वर्ष 2017-18 का 69 प्रतिशत आवास पूर्ण कर गृह प्रवेश कराया जा चुका है। दिसम्बर तक पिछले दो वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूर्णतः हासिल कर लिया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 4850 आवास में से 764 आवास पूर्ण किये जा चुके है। विधावाओं के लिए अम्बेडकर आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 389 में से 10 आवास पूर्ण किये जा चुके है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 325 आवासों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने बताया महत्वाकांक्षी आकांक्षी जिला योजना के तहत् देश भर के चयनित 117 जिलों में लोहरदगा के बाद गुमला का 11वां रैंकिंग है। इसके तहत् गुमला को पाॅल्ट्री हब के रूप में विकसित करने की योजना है। पांच करोड़ की लागत से 500 नये परिवार खासकर चैनपुर और पालकोट के गांवों को फोकस किया जाएगा। आईसाफ तथा जेएसएलपीएस की मदद् से जुते-चप्पल, महिला मंडल की मदद् से स्कूल ड्रेस निर्माण, केवीके की मदद् से आरगेनिक फार्मिंग मशरूम बीज उत्पादन जैसी कई कार्ययोजना पर काम किये जा रहे है। जिला के अनुपयोगी नये भवनों का उपयोग कौशल विकास केन्द्र के रूप में किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
          पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने वार्ता के दौरान बताया चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था व्यापक होगी। जिला के सभी बूथों का सर्वे कर संवेदनशीलता के आधार पर कार्य किया जाएगा। साथ ही संदिग्धों पर पूर्ण कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया सुरक्षा की व्यापक वातावरण पुलिस प्रदान करेगी।
          प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के अलावे उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, परियाजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनबीर लकडड़ा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव सहित विभिन्न विभागों कार्यपालक अभियंता, पदाधिकारी, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...