विनय मिश्रा
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष के रूप मे मनीष राम के मनोनीत होने के पश्चात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ में बेहद उत्साह देखा जा रहा है इसकी प्रमुख वजह ये है कि मनीष राम सबको साथ लेकर चलने की दक्षता रखते हैं इनका व्यवहार सबो के साथ काफी बेहतर रहने का ही यह वजह है कि जैसे मनीष राम के हाथ में संगठन की जवाबदेही सौंपी गई तो वरीय के साथ साथ युवा वर्ग में भी उत्साह का माहौल दिखा बताया जाता है कि पूर्व जिला अध्यक्ष की कार्य शैली से एक तबके के लोग काफी नाराज चल रहे थे और वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के परिणाम के पश्चात तो तत्कालीन जिला अध्यक्ष के विरुद्ध काफी माहौल विपरीत हो गया और उसी समय से यह तय हो चला था कि वर्तमान जिला अध्यक्ष चलतें किये जायेंगे और इनके साथ ही नये जिला अध्यक्ष की तलाश शुरू कर हुईं और मनीष राम को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के गुड बुक में साथ ही साथ सबका साथ इनको मिल रहा है जो पार्टी के लिए एक बेहतर शुभ संकेत है
