यह ब्लॉग खोजें

छात्रवृत्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छात्रवृत्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ाने को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर आइसा



डाल्टेनगंज। 29 अक्टूबर से आइसा ने पलामू जिला के डाल्टनगंज समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया । ज्ञात हो कि आइसा पहले भी छात्रवृति को लेकर कल्याण विभाग के पदाधिकारी से मिला था।
03 अक्टूबर को विश्वविद्यालय से सम्हरनालय तक मार्च निकाला गया था,  उस समय चंद दिनों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी
   24 अक्टूबर को पुनः आइसा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिला लेकिन राजस्व कर्मचारी के हड़ताल के कारण बहुत से छात्रों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाया।

अनशन में आइसा जिलाध्यक्ष दिव्या भगत ने कहा कि शिक्षा की नई नीति छात्रों के अधिकार से वंचित कर रही है ऊपर से झारखंड सरकार छात्रवृति कटौती कर छात्रों को पढ़ाई से वंचित कर रही है

कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृति का ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी के हड़ताल में रहने तथा कॉलेज का रिजल्ट समय पर प्रकाशित नहीं होने के कारण स्कॉलरशिप के लिए बोनाफाइड छात्रों को नहीं मिल रहा है, और आय, जाति, व स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी असुविधा है। जिसके कारण छात्र समय पर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, व अन्य पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र स्कॉलरशिप से वंचित रह जा रहे हैं। और पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा पाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा कॉलेज व हॉस्टल में कई समस्याएं हैं।

    छात्र निम्नलिखित मांग करते हैं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप तिथि जनवरी, 2020 तक बढ़ाया जाए और समय पर निलंबर पीतांबर विश्वविद्यालय रिजल्ट को प्रकाशित करें ताकि छात्र उसे ऑनलाइन आवेदन में लगा सके। तत्काल नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स विलंब से चल रहे हैं उसे नियमित किया जाए।
छात्रावास बनकर पड़े हुए हैं जिसे अभिलंब चालू करने की जरूरत है ताकि छात्र उसका फायदा उठा कर अपनी शिक्षा को अच्छे से पा सके। राजस्व कर्मचारी धरने पर हैं तो कैंप लगाकर आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना चाहिए। और जो कि 2016 से लगातार छात्रवृत्ति में कटौती हो रही है इस छात्रवृत्ति को बढ़ाया जाए और कॉलेज की फीस को पूरा देते हुए छात्रों को अतिरिक्त खर्चे के लिए भी छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए। छात्रावास में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राएं है, जो कि कहीं भी कॉलेज में नामांकित नहीं है, उनसे पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्रों को छात्रावास में जगह नहीं मिलती। इसीलिए छात्रावास से अवैध छात्रों को अभिलंब खाली कराया जाए। छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को नियमित स्वास्थ्य जांच व हर एक हॉस्टल में एंबुलेंस की व्यवस्था और लाइब्रेरी की व्यवस्था तुरंत कराई जाए। यह सारे मांग पत्र राज्यपाल महोदय को दिए गए, द्वारा कल्याण पदाधिकारी व उपायुक्त महोदय के मार्फत।
हाल में ही राजस्व कर्मचारी का हड़ताल टूटा है जिसके कारण विद्यार्थियों का जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र नहीं पाया। सरकार जानबूझ कर तिथि कम रखी ताकि कम छात्र फॉर्म भरेंगे और हम कम का बजट बनाएंगे।
अनशन में शामिल आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, राज्य सह सचिव इजहार अली हैदर, आइसा पलामू के सचिव रंजीत कुमार, पलामू सहसचिव दानिश शेख,और रौशन कुमार है।

मौके पर आइसा जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पलामू की चरमराई शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ में घुसी समस्याएं हैं जिनका त्वरित समाधान ही छात्रों और युवाओं को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।

अनशन की अध्यक्षता राज्य कमेटी सहसचिव इजहार अली हैदर ने की और राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि जब तक छात्रों कि मांग पूरी न हो जाए तब आइसा आंदोलन को तेज करेगी। रघुवर सरकार की छात्र विरोधी नीति नही चलेगी छात्रों का पूरा हक अधिकार देना होगा । कानूनी व जनसंघर्ष के बल पर आईसा अपनी हक़ अधिकार लेके रहेगा !!
 अनशन  में आइसा छात्र संगठन से दानिश सेख, रौशन कुमार,बिकाश कुमार मेहता, अमित कुमार, गुड्डू कुमार,सुधीर कुमार और शशिकांत कुमार शामिल है 

रविवार, 28 जुलाई 2019

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स ने कला शिक्षा हेतु प्रदान की 3 लाख मूल्य की छात्रवृति



“पेंट योर फ्यूचर” कला छात्रवृति वितरण कार्यक्रम संपन्न


रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा रविवार 28 जुलाई 2019 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में सामाजिक दायित्वा एवं कौशल विकाश योजना के तहत “पेंट योर फ्यूचर” कला छात्रवृति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस वर्ष विभिन्न विद्यालाओं के 600 छात्राओं में से चुने हुवे 50 छात्र - छात्राओं का चयन कर उन्हें रु 3 लाख रूपये मूल्य की छात्रवृति प्रदान की गयी | इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रशिक्षित छात्रों में से 5 छात्रों को कला शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया | इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि रांची के माननीया सांसद, श्री संजय सेठ जी के द्वरा छात्रवृति परितोसिका प्रदान की गयी | श्री संजय सेठ ने कहा की कलाकृति संस्था के द्वरा किया जा रहा प्रयास प्रसंसनीय है | चित्रकार धनंजय कुमार के द्वरा बच्चों को हुनरमंद बना कर उनके सपनों में रंग भरने का काम किया जा रहा है जो अपने आप में अतुलनीय कार्य है।



समारोह में विशिस्ट अतिथि के रूप में श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय के अध्यक्ष गौरी शंकर जी , सचिव  घेवर चन्द नाहटा, ट्रस्टी लब्धि जैन, एवं शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव हरी विजय जी उपस्थित थें |  इस अवसर पर संस्था के छात्रों हर्षिता, हर्ष, विकास, अनिकेत के द्वारा स्पीड पेंटिंग में माननीय सांसद श्री संजय सेठ जी की पोट्रेट बनाया |


चित्रकार धनंजय कुमार के स्वयं प्रयास के द्वारा निर्धन एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों में कला प्रतिभा को निखारने एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु पेंट योर फ्यूचर कला छात्रवृति योजना की शुरुवात गत 2001 से शुरू की गयी थी | इस योजना के तहत कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी सहायता के बच्चों एवं युवाओं को कला के क्षेत्र आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं | ज्ञात हो की  हर वर्ष संस्था के द्वरा  छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे चयनित छात्र – छात्राओं को संस्था के द्वरा निशुल्क चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाता है | सभी छात्राओं का चयन उनके प्रतिभा एवं आर्थिक स्तिथि के आधार पर किया जाता है | इसके अलावा झारखण्ड आर्म्ड पुलिस – 1 के शहीद सैनिकों के बच्चों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है | संस्था के द्वारा सभी चयनित छात्रओं को चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा निशुल्क कला शिक्षा प्रदान की जाती है | 

यहाँ से शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं आज संस्था में कला शिक्षक के रूप में रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं | संस्था से शिक्षा प्राप्त बच्चे भारत के नामी कला महाविद्यालाओं में अपनी कला प्रतिभा को नयी ऊंचाई दे रहे हैं | बहोत से बच्चे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित कई  प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं | संस्था के बहोत से बच्चे आज  फिल्म, एनीमेशन, कला शिक्षक के रूप में अपना करियर हासिल किया है |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता, डब्लू कुमार, तपन कुमार, रवि रंजन जी एवं कला शिक्षिका आयेशा , आरती, कोमल, शिखा, मनस्वी, शीतल आदि का योगदान रहा | यह जानकारी लाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |
   

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...