यह ब्लॉग खोजें

झामुमो केंद्रीय सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झामुमो केंद्रीय सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

झामुमो का केंद्रीय सचिव बनने पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव का स्वागत


चक्रधरपुर ।पूर्व विधायक सुखराम उरांव  को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्र समिति का सचिव बनने पर जे एम एम के कार्यकर्ताओं ने फुलगुच्छ देकर  और माला पहनाकर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्वागत सभा आयोजन कर उनको मुबारकबाद दी । इस बीच पूर्व विधायक व केंद्र समिति के सचिव सुखराम उरांव ने कहां कि आने वाले दिनों में  झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी और मजबूत होगी ।अब की बार झारखंड राज्य में फुल बहुमत से जे एम एम की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं इसे ईमानदारी से निभाऊंगा और जेएमएम पार्टी को हर हाल में ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी मजबूत करूंगा।मौके पर जे एम एम नगर अध्यक्ष मुन्ना खान ,नगर उपाध्यक्ष संजय चंदोलिया ,मोहम्मद सलीम कुरैशी,मो0 तफजूल ,मोहम्मद इस्लाम ,मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद  पिरूल हक आदि उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...