यह ब्लॉग खोजें

स्वागत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वागत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

झामुमो का केंद्रीय सचिव बनने पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव का स्वागत


चक्रधरपुर ।पूर्व विधायक सुखराम उरांव  को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्र समिति का सचिव बनने पर जे एम एम के कार्यकर्ताओं ने फुलगुच्छ देकर  और माला पहनाकर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्वागत सभा आयोजन कर उनको मुबारकबाद दी । इस बीच पूर्व विधायक व केंद्र समिति के सचिव सुखराम उरांव ने कहां कि आने वाले दिनों में  झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी और मजबूत होगी ।अब की बार झारखंड राज्य में फुल बहुमत से जे एम एम की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं इसे ईमानदारी से निभाऊंगा और जेएमएम पार्टी को हर हाल में ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी मजबूत करूंगा।मौके पर जे एम एम नगर अध्यक्ष मुन्ना खान ,नगर उपाध्यक्ष संजय चंदोलिया ,मोहम्मद सलीम कुरैशी,मो0 तफजूल ,मोहम्मद इस्लाम ,मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद  पिरूल हक आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

निप्स होटल मैनेजमेंट के नए छात्रों का स्वागत




रांची। निप्स होटल मैनेजमेंट की ओर से कडरू स्थित होटल पर्ल रिजेंसी में होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम (2019-20) के नए छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्थान के कार्यकारी प्रमुख पंकज चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं साथ ही संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि को एक पौधा भेंट किया गया।
नए छात्रों के स्वागत में पुराने छात्रों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्थान के माइकल एंथोनी ने धन्यवादा ज्ञापन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...