यह ब्लॉग खोजें

झारखंड विधानसभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झारखंड विधानसभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

विधानसभा के नये भवन के लिए मजदूर बधाई के असली हकदारः रघुवर दास


रांची। राज्य को 19 साल के बाद उसकी सबसे बड़ी पंचायत का भवन मिला है उसके लिए बधाई के असली हकदार हैं मजदूर और कामगार, जिन्होंने दिन रात एक कर अपने खून-पसीने से इसे सींचा है। आपकी मेहनत देख कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी खुश थे। उन्होंने विशेष तौर पर सभी कामगारों को बधाई दी है। वे खुद भी आपसे मिलना चाहते थे, लेकिन समय के अभाव के कारण कल वे आपसे नहीं मिल पाए। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने नवनिर्मित विधानसभा के कामगारों एवं मजदूरों से मिलते हुए कहीं। सत्र की समाप्ति के बाद अपने कार्यालय जाते समय उन्होंने वहां कार्यरत मजदूरों से बातें की उनसे हाथ मिलाया और तस्वीरें भी खिंचवाई।

नवनिर्मित विधानसभा भवन की चर्चा पूरे देश में है

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड विधानसभा के इस नवनिर्मित भवन की चर्चा पूरे देश में है। उन्होंने वहां कार्यरत सभी मज़दूर एवं कर्मियों के लिए विशेष कैम्प लगाकर उन्हें पंजीकृत करने का निर्देश दिया, ताकि सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। इसमें दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, मज़दूरों के बच्चों की पढ़ाई आदि का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद भी मज़दूर रहे हैं। वे मज़दूरों का दर्द जानते हैं। इसलिए मज़दूरों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उनका लक्ष्य है कि हर किसी को इसका लाभ मिले।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

झारखंड में इस बार 65 पार होगी भाजपाः लक्ष्मण गिलुआ


विनय मिश्रा

चक्रधरपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार का लक्ष्य निर्धारित किया  है तथा इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा लगभग 70 विधानसभा में आगे रही इससे स्पष्ट है कि भाजपा के टक्कर  में महागठबंधन दूर दूर तक  नहीं रहा जब लोकसभा चुनाव में हमने महागठबंधन को बुरी तरह पछाड़ा है तो  विधानसभा चुनाव महागठबंधन स्वयं ही पिछड़ जाएगी चक्रधरपुर विधानसभा में प्रत्याशी के संदर्भ में  श्री गिलुवा ने कहा कि कई प्रत्याशियों के नाम उनके समक्ष आए है किंतु वरीयता एवं जनाधार वाले व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाने से चक्रधरपुर विधानसभा भाजपा की झोली में होगी उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका किंग मेकर की होगी और ज्यादा से ज्यादा विधायकों को विधानसभा भेजना है गौरतलब हो कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से ललित मोहन गिलुवा का नाम जोरों पर है इसकी वजह बिलकुल साफ है ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी इनकी बेहतर पकड़ हैं इसके अलावा संगठन के कार्य में इनकी जबर्दस्त भागीदारी है बूथ कमिटी गठन हो या सदस्य बनाने की जवाबदेही उसका निर्वहन श्री गिलुवा के द्वारा ही बेहतर ढंग से किया जाता है इनकी युवाओं में अच्छी पकड़ है जिसके फलस्वरूप इनकी टिकट की दावेदारी प्रबल माना जा रहा है ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...