यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

झारखंड में इस बार 65 पार होगी भाजपाः लक्ष्मण गिलुआ


विनय मिश्रा

चक्रधरपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार का लक्ष्य निर्धारित किया  है तथा इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा लगभग 70 विधानसभा में आगे रही इससे स्पष्ट है कि भाजपा के टक्कर  में महागठबंधन दूर दूर तक  नहीं रहा जब लोकसभा चुनाव में हमने महागठबंधन को बुरी तरह पछाड़ा है तो  विधानसभा चुनाव महागठबंधन स्वयं ही पिछड़ जाएगी चक्रधरपुर विधानसभा में प्रत्याशी के संदर्भ में  श्री गिलुवा ने कहा कि कई प्रत्याशियों के नाम उनके समक्ष आए है किंतु वरीयता एवं जनाधार वाले व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाने से चक्रधरपुर विधानसभा भाजपा की झोली में होगी उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका किंग मेकर की होगी और ज्यादा से ज्यादा विधायकों को विधानसभा भेजना है गौरतलब हो कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से ललित मोहन गिलुवा का नाम जोरों पर है इसकी वजह बिलकुल साफ है ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी इनकी बेहतर पकड़ हैं इसके अलावा संगठन के कार्य में इनकी जबर्दस्त भागीदारी है बूथ कमिटी गठन हो या सदस्य बनाने की जवाबदेही उसका निर्वहन श्री गिलुवा के द्वारा ही बेहतर ढंग से किया जाता है इनकी युवाओं में अच्छी पकड़ है जिसके फलस्वरूप इनकी टिकट की दावेदारी प्रबल माना जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...