यह ब्लॉग खोजें

ट्यूमर ऑपरेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ट्यूमर ऑपरेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 अगस्त 2019

होपवेल हॉस्पिटल में पेट के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन



रांची। राजधानी के कर्बला चौक के नूर टावर स्थित होपवेल हॉस्पिटल में एक 20 वर्षीय युवती के पेट में हुए ट्यूमर (गांठ) का सफल ऑपरेशन किया गया। इस संबंध में होपवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शाहबाज आलम ने बताया कि बिहार निवासी सरवर आलम की 20 वर्षीय पुत्री को पेट में दर्द की शिकायत रहा करती थी। युवती अविवाहित है। उसके पेट में हुए ट्यूमर का आकार दिन-ब-दिन बढ़ता गया और उसके पेट में असहनीय पीड़ा अक्सर हो जाया करती थी। इससे परेशान होकर उसके पिता ने कई चिकित्सकों से सलाह ली। चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पाया कि युवती के पेट में ट्यूमर (एक गांठ) बन गई है और उसका आकार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। चिकित्सकों ने अविलंब उस युवती के पिता को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसी क्रम में युवती के पिता कर्बला चौक स्थित होपवेल हॉस्पिटल में पहुंचे और चिकित्सक से परामर्श लिया। परामर्श के बाद स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. नेहा अली ने युवती के पिता को अविलंब ऑपरेशन करने की सलाह दी। उसके पिता ऑपरेशन के लिए सहमत हो गए। इसके बाद लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद उक्त युवती के पेट से बिना चीरा लगाए दूरबीन के माध्यम से ट्यूमर को बाहर निकाला गया। डॉ. नेहा अली ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक मायोमेटोमी पद्धति से मार्थलेटर मशीन द्वारा उक्त युवती के पेट में बने गांठ (ट्यूमर) को निकाला गया। युवती के पेट में लगभग डेढ़ किलोग्राम का ट्यूमर था। डॉ नेहा अली ने बताया कि आधुनिकतम तकनीक से किफायती दर पर बिहार और झारखंड के मरीजों को जटिल रोगों की शल्य चिकित्सा अब रांची में भी संभव है। डॉ. अली ने बताया कि पेट में बनी गांठ को दूरबीन से देख कर मशीन द्वारा निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे ऑपरेशन में हाई लेवल एक्सपर्टीज की आवश्यकता होती है। वहीं पीड़ित मरीज ने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह काफी राहत महसूस कर रही है। उसे सुकून मिल गया है। मरीज ने होपवेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्रगुजार हूं ऐसे चिकित्सक का जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया। इस ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...