रांची। मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा के तत्वावधान में श्री राणी सती स्कूल रातू रोड के विद्यार्थियों के लिए नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।
शिविर में लायंस क्लब ऑफ़ राँची ईस्ट के सहयोग से 350 स्कूली बच्चों का नेत्र जाँच किया गया |
मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, आज के समय मे शिक्षा इतना कठिन हो गया है कि बच्चों की नेत्र में काफी परेशानियां हो रही है, शिक्षा और मानिसक चिंता के वजह से बच्चों को बहुत कम उम्र में ही चश्मा लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच से बच्चों की नेत्र रोशनी कमी पहचान कर उसका जल्द इलाज कराया जा सकता है।
सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जाँच के साथ बच्चों के बीच शिक्षा की साम्रगी पेंसिल, रबर, कटर, किताब, कॉपी, चॉकलेट इत्यादि बांटी गयी।
शिविर के संयोजक पूर्व अध्यक्ष मुकेश जालान, एवं दीपक जालान उर्फ दीपू थे।
नेत्र जाँच शिविर में सचिव विकास अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, मुकेश जालान, राहुल अग्रवाल, अर्जुन सिंघानिया, आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अजय खेतान, विकास गोयल, अभिषेक जालान, संजय जैन, नवदीप गाड़ोदिया, चेतन पोद्दार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे |
