यह ब्लॉग खोजें

मारवाड़ी युवा मंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मारवाड़ी युवा मंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 सितंबर 2019

हर महीने के तीसरे रविवार को जांच शिविर लगाएगा मारवाड़ी युवा मंच


रांची। आज 15 सितंबर को मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया।

जांच शिविर के माध्यम से शुगर, रक्तचाप, की जांच की गई। शिविर में लगभग 100 लोगों ने शुगर एवं रक्तचाप की जाँच करवाई।

निःशुल्क जांच शिविर लगाने में राजगढ़िया स्पेशिलिटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, नियमित जांच के माध्यम से लोगो मे रोग के प्रति जागरूकता फैलती है। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में रोगों के प्रति सचेत नियमित जांच से रहा जा सकता है।

सचिव विकास अग्रवाल ने कहा कि, युवा मंच के द्वारा, हर महीने के तीसरे रविवार को निःशुल्क जांच शिविर लगाया जा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि हर महीने के तीसरे रविवार को शहर वासी निःशुल्क जांच का लाभ उठा सकते है।

निःशुल्क जांच शिविर में रोहित सरावगी, विकास गोयल, समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

मायुमं महिला समर्पण का मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर



मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने आज नामकुम  तेतरी टोली मैं मुफ्त मेगा  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया | इस शिविर में मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मुफ्त में बीपी चेक, शुगर चेक, बीएमआई,  ऑक्सीमेंएंट्री की जांच की और साथ ही उचित सलाह भी दी | इस शिविर में 120 लोगों ने जांच करवाई | वहां पहली बार इस तरह की मुफ्त जांच शिविर लगाई गई | जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहना किया और आगे भी इस तरह  का शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया | मेडिका  के डॉक्टर की टीम को तुलसी पौधा देखकर उन्हें सम्मान किया गया और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया |
 इस मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर में अध्यक्ष मीनू अग्रवाल,  सचिव मनीषा पोद्दार, संयोजिका अनू पोद्दार, लक्ष्मी पोद्दार, डोली बंसल, रश्मि मालपानी, अनीता  अग्रवाल  उपस्थित रही  |

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

मायुमो महिला समर्पण का दो दिवसीय दिवाली मेला 15-16 अक्टूबर को



रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो  दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन  भवन  में किया जा रहा है  | यह मेला 15 और  16 अक्टूबर चलेगा   | जिसका पोस्टर रिलीज़  किया गया  | अध्यक्ष मीनू अग्रवाल जी का कहना है दिवाली मेला का मुख्य उद्देश्य है महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना महिलाओं को एक मंच प्रदान करना | स्वरोजगार के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना | आमदनी के साथ साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था करना भी है  | सचिव मनीषा पोद्दार जी का कहना है  इसके माध्यम से पारिवारिक वातावरण एवं सामाजिक उद्यमियों के कार्य और उनका उत्पादन का प्रचार करना भी है | इसमें रांची धनबाद मुंबई कोलकाता बोकारो राजस्थान गुजरात सहित विभिन्न  प्रांत से महिला उद्यमि हिस्सा ले रही है |  दिवाली मेला की संयोजिका विनीता बिहानी,  सरिता बथवाल,  रंजू मालपानी, ऋतू पोद्दार का कहना है इस मेले में 60 स्टाल लगेंगे | जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है | यह मेला दिवाली को देखते हुए लगाया जा रहा है  | इस मेले में मुख्य रूप से  दिवाली में घर सजाने के लिए दीये,   तोरण,  बांदरवाल,   तरह तरह की लाइट्स , के साथ डिजाइनर कुर्ती, साड़ी, डिज़ाइनर ज्वेलरी, हेर्बल प्रोडक्ट,  ठाकुर जी, गणेश जी लष्मीजी  के पोशाक के  साथ अन्य जरूरत की सामग्री मिलेगी |
 इस मौके पर अध्यक्ष मीनू अग्रवाल सचिव मनीषा पोद्दार कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल कार्यक्रम की संयोजिका विनीता बिहानी  सरिता  बथवाल रंजू मालपानी सहित रश्मि मालपानी,  सुनीता अग्रवाल,  सविता शर्मा, कविता सोमानी, शीतल मुरारका,  मनीषा लोहिआ, अनु पोद्दार, अन्य सदस्य मौजूद थी |

बुधवार, 21 अगस्त 2019

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर


रांची। मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा के तत्वावधान में श्री राणी सती स्कूल रातू रोड के विद्यार्थियों के लिए नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।

शिविर में लायंस क्लब ऑफ़ राँची ईस्ट के सहयोग से 350 स्कूली बच्चों का नेत्र जाँच किया गया |

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, आज के समय मे शिक्षा इतना कठिन हो गया है कि बच्चों की नेत्र में काफी परेशानियां हो रही है, शिक्षा और मानिसक चिंता के वजह से बच्चों को बहुत कम उम्र में ही चश्मा लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच से बच्चों की नेत्र रोशनी कमी पहचान कर उसका जल्द इलाज कराया जा सकता है।

सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जाँच के साथ बच्चों के बीच शिक्षा की साम्रगी पेंसिल, रबर, कटर, किताब, कॉपी, चॉकलेट इत्यादि बांटी गयी।

शिविर के संयोजक पूर्व अध्यक्ष मुकेश जालान, एवं दीपक जालान उर्फ दीपू थे।

नेत्र जाँच शिविर में सचिव विकास अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, मुकेश जालान, राहुल अग्रवाल, अर्जुन सिंघानिया, आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अजय खेतान, विकास गोयल, अभिषेक जालान, संजय जैन, नवदीप गाड़ोदिया, चेतन पोद्दार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे |

रविवार, 18 अगस्त 2019

मायुमो ने किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन


रांची। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में प्रातः 6 : 30 बजे निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घटान मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने किया।

जाँच शिविर के माध्यम से लोगो का शुगर, ब्लडप्रेशर, लीवर, हृदय, आंख, कान और गले से संबंधित रोगों की जाँच की गई।

निःशुल्क शिविर में कुल 65 लोगों की जाँच की गई।

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने सेहत पे ध्यान नही दे पा रहे है। जिसके कारण कई रोग उप्तन्न हो जा रहे है। नियमित जाँच के माध्यम से  बीमारियों का पता चलते रहता है।

कार्यक्रम के संयोजक नीरज अग्रवाल एवं बिमल अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क जाँच शिविर के माध्यम से कई लोगो की बीमारियों का पता चला। उन्होंने कहा कि आज के समय मे नियमित जाँच एवं सही खान पान बहुत जरूरी है। हमलोग जो भी जाँच कर रहे है उसका रिकॉर्ड भी रख रहे है |

निःशुल्क जाँच शिविर में सचिव विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित सेठी, संदीप जाजोदिया, रवि आंनद, प्रमोद मोदी, हिमांशु धूत, समेत अन्य शाखा के सदस्य उपस्थित थे।

शनिवार, 17 अगस्त 2019

मायुमो ने किया चित्रकला एवं कथा लेखन प्रतियोगिता


रांची। मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के द्वारा  बेटी बेटी बचाओ,  बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला मध्य विद्यालय के छात्राओं के बीच चित्रकला एवं कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं का  कला निखारने की कोशिश की गई।

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, किसी भी विद्यार्थी का छात्र जीवन मे यदि कला निखर जाए तो आगे जाकर कला के क्षेत्र में बढ़िया भविष्य बनाया जा सकता है। श्री पाड़िया ने कहा कि, मारवाड़ी युवा मंच हमेशा ऐसे कार्यो को कर युवाओं का छात्राओं का कला निखारने का काम करते आया है। मंच हमेशा सेवा के संकल्पित है।

सचिव विकास अग्रवाल ने कहा कि, मंच अच्छे चित्रकारी एवं कथा लेखन करने वालो को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित करेगी।

प्रतियोगिता आयोजन के संयोजक विकास अग्रवाल,( इवेंट ) एवं तरुण अग्रवाल थे।

प्रतियोगिता में राज कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दीपक गोयनका, अमित सेठी, दीपक जालान, प्रमोद मोदी, अजय खेतान, विकास अग्रवाल, चेतन पोद्दार, स्पर्श चौधरी, समीर जोशी, विकास गोयल, सुमीत अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शुक्रवार, 21 जून 2019

मारवाड़ी युवा मंच का योग शिविर



रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा  द्वारा विश्व योगा दिवसीय के दिन योग शिविर का आयोजन ऑक्सीजन पार्क मोराबादी में सुबह 5:45  बजे से किया जा रहा है। यह शिविर प्रशिक्षक श्री एसएन योगाध्यानम करम सन्यासी  बिहार योगा स्कूल के अध्यापक के प्रशिक्षण में होगा ।इस कार्यक्रम के  संयोजक अमित जांगिड़ और निखिल पोद्दार थे।
समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया , सचिव विकास अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,सचिन मोतीका ,अमित शेट्टी, विकास अग्रवाल ,विकास गोयल , संजय बजाज, विशाल महलका ,विनोद अग्रवाल ,माधव अग्रवाल ,अशोक लाल ,दीपक गोयनका ,गौतम अग्रवाल, आशीष गोयनका, दीपक जालान बनवारीलाल मोदी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रवक्ता पवन  मुरारका ने दी ।

शुक्रवार, 14 जून 2019

मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान शिविर में 71 यूनिट का संग्रह


रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने ब्लड डोनेशन कैंप  पंडारा रोड स्थित यूनिवर्सल होंडा शोरूम आस्था रीजेंसी  में किया ।ब्लड की कमी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच लगातार जब भी मौका मिल रहा है इस तरह का कैंप लगा रहे हैं। इस कार्यक्रम में हम लोगों ने 71 यूनिट ब्लड जमा किया । इस कार्यक्रम के संयोजक स्पर्श चौधरी जी थे।

 समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया , सचिव विकास अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, दीपक गोयनका ,संजय बजाज विकास विजयवर्गीय रोहित पोद्दार सनी केडिया विकास अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने मानसिक रोगियों की सुध ली


रांची। मकर संक्रांति के शुभ अवसर  मारवाड़ी युवा मंच की समर्पण शाखा के सदस्यों के द्वारा कांके रोड स्थित परम मित्र सदन के मानसिक रोगियों की सेवा की गई । क़रीब 30 लोगों को मफ़लर शॉल भेंट किया एवं नाश्ता कराया गया।

इस मौके पर विनीता सिंघानिया एवं कोमल झुनझुनवाला ने समस्त सामग्री का दान दिया ।
अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि हमारे छोटे छोटे प्रयास इन विशेष लोगों की विशेष सेवा है हमारी शाखा आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी ।कार्यक्रम के समय अध्यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाइवाला , विनीता सिंघानिया , कोमल झुनझुनवाला ,उनकी माताजी कांता झुनझुनवाला ,सोनी डिंपल ,अनीता अग्रवाल अन्नू पोद्दार ,कविता सोमानी मौजूद थी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी ।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

बूढ़ी गायों को दिया चारा और दाना

“मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने किया गौ सेवा का परचम बुलंद’

रांची। गौ सेवा कार्यक्रम के तहत आज गोपाष्टमी एवं आमला नौमी के शुभ अवसर परअध्यक्ष किरण खेतान ने शुकरहट्टू ग़ौशाला में रहने वाली बूढ़ी एवं लाचार गायों के लिए चारा एवं दाना का प्रबंध किया ।
गौशाला में गौसेवार्थ गुड़ चोकर खली एवम् गायों के लिए  अन्य खाद्य सामग्री संस्था द्वारा दी गई।

इसके पश्चात शाखा सदस्यों द्वारा आज आंवला नवमी के अवसर पर  आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की।
अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज एवं राष्ट्र में गो सेवा एवं गो रक्षा का संदेश देना है।
मौके पर शाखा अध्यक्षा किरण खेतान, सचिव मीणा टाईवाला,
उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ,
नीलम मोदी,कविता सोमानी,
आशा सराफ,अनु पोद्दार, सुनीता सोनी,पूजा सरावगी सहित कई अन्य महिलाएं कार्यक्रम में शामिल थी।

यह जानकारी मीडिया  प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

रविवार, 29 जुलाई 2018

मारवाड़ी युवा मंच ने दिया निःशुल्क सेवा के लिए एंबुलेंस

रांची। मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा, के द्वारा ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन को मिला एक एंबुलेंस जो संस्था के साथ रहकर गरीबों की सेवा करेगी

 मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के द्वारा मानव उत्थान व गरीब मरीजो को निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन को एक एम्बुलेंस दिया गया।

इस एंबुलेंस का उद्घाटन  गरीब  मरीजों के परिजन लालू चंद्रवंशी, जतिन दास,  बुधनी देवी  के कर कमलों से  कराया गयाl यह एम्बुलेंस झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष स्व विनय जालान की पुण्यस्मृति में दिया गया। एम्बुलेंस मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा और ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा।

एम्बुलेंस गरीब मरीजो के लिए निःशुल्क है। एम्बुलेंस में स्वास्थ्य सुरक्षा से संबधित सभी जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे। एम्बुलेंस 24 × 7 गरीब मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा।

एम्बुलेंस देने के दौरान मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय ने कहा की, आज ना जाने कितने गरीब परिवारों के पास पैसा ना होने के कारण एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो पाता है। ऐसे में गरीब परिवार के लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो गरीब परिवार के मरीजो की जान चली जाती है। ऐसे में हमारी उपलब्ध कराई एम्बुलेंस सेवा गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी।

ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा चलाया जा रहे एम्बुलेंस ने समय पर पहुँच कर कई मरीजो की जान बचाई है। आज तक 1400 से अधिक सेवाएं रिम्स में रहकर दे चुकी हैं! सरकारी अस्पताल का एम्बुलेंस चलता तो है लेकिन सरकारी तंत्र की तरह ही चलता है। जो प्राइवेट एम्बुलेंस होते है वो गरीबो से मोटी रकम वसूलते है। ऐसे में गरीब अपने को असहाय महसूस करते है। ऐसे गरीब परिवार के मरीजो के लिए हमारी संस्था की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा लेकर उनके द्वारा सदैव तत्पर रहती है।

उन्होंने एम्बुलेंस देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद दिया और कहा मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा हमेशा समाज के लिए काम करते आई है।

इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, मुख्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान, सचिव दीपक गोयनका, कोषाध्यक्ष शुभम सिंघानिया, उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, एम्बुलेंस प्रभारी संजय बजाज, अमित सेठी,आशीष डालमिया, दीपक जालान, अभिषेक चौधरी, पवन मुरारका, अजय डिडवानिया, रौनक झुनझुनवाला, विवेक बागला समेत अन्य दोनों संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।             
जिंदगी मिलेगी दोबारा के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया, सचिव जेपी सिंघानिया, रमन साबू ,सौरभ मोदी, विवेक बआगला लोग मौजूद थे।                                                           

*जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था अपील करती है जिनका एंबुलेंस बेकार पड़ा हुआ है या रखा हुआ है वह संस्था के नाम पर से  दे सकते हैं संस्था उनका आभारी रहेगी।

*अध्यक्ष                                         
ज़िन्दगी मिलेगी दोबारा फ़ाउंडेशन
अश्विनी राजगढ़िया                           9709000007*

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...