विनय मिश्र
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम के लोकप्रिय जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के माध्यमिक शिक्षा निदेशक बन जाने के पश्चात उनके सम्मान में चाईबासा के रुंगटा प्लस टू स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे को विदाई दी गई ।इस बीच उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा शिक्षा विभाग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है पश्चिमी सिंहभूम जिले की शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा की प्रदीप कुमार चौबे ईमानदार व निष्ठापूर्ण कार्यों के लिए जाने जाते हैं उम्मीद है आने वाले समय में आईएएस बनकर हमारे साथ कार्य करें वाह सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले पदाधिकारियों में जाने जाते हैं ।वही विशिष्ट अतिथि डीडीसी आदित्य रंजन ने कहा कि स्कूलों में नई योजना के साथ कार्य करने को मिला यहां कई तरह के बदलाव हुए लगभग 95 पंचायतों में साक्षरता अभियान चलाया गया । इस दरमियान सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने कहा की मेरे कार्यकाल में किसी शिक्षकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा मैं हमेशा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश किया हूं । मौके पर डीएसइ सुनील चौधरी, एनडीसी रवि कुमार समेत पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न स्कूलों के कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित थे।

