यह ब्लॉग खोजें

डीइओ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डीइओ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

डीइओ प्रदीप चौबे को दिया फेयरवेल




विनय मिश्र

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम के लोकप्रिय जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के माध्यमिक शिक्षा निदेशक बन जाने के पश्चात उनके सम्मान में चाईबासा के रुंगटा प्लस टू स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।जिसमें  जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे को विदाई दी गई ।इस बीच उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा शिक्षा विभाग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है पश्चिमी सिंहभूम जिले की शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी  की तारीफ  करते हुए कहा की प्रदीप कुमार चौबे ईमानदार व निष्ठापूर्ण कार्यों के लिए जाने जाते हैं उम्मीद है आने वाले समय में आईएएस बनकर हमारे साथ कार्य करें वाह सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले पदाधिकारियों में जाने जाते हैं ।वही विशिष्ट अतिथि डीडीसी आदित्य रंजन ने कहा कि स्कूलों में नई योजना के साथ कार्य करने को मिला यहां कई तरह के बदलाव हुए लगभग 95 पंचायतों में साक्षरता अभियान चलाया गया । इस दरमियान सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने कहा की मेरे कार्यकाल में किसी शिक्षकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा मैं हमेशा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश किया हूं । मौके पर डीएसइ सुनील चौधरी, एनडीसी रवि कुमार समेत पश्चिमी सिंहभूम  जिला के विभिन्न स्कूलों के कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित थे।

बुधवार, 17 जुलाई 2019

डीईओ ने सुनी शिक्षकों की समस्याएं


तत्काल समाधान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दिया निर्देश

विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे चक्रधरपुर अनुमंडल में शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। इस क्रम में वह शिक्षकों की समस्याएं जानने मनोहरपुर पहुंचे। निरीक्षण के पश्चात समस्याओं का ऑन द स्पाॅट निष्पादन कर शिकायत कर्ता को तत्काल राहत पहुंचाया। मनोहरपुर निरीक्षण क्रम में पहुंचे जिला पदाधिकारी श्री चौबे से एक पारा शिक्षिका ने आठ माह से वेतन का भुगतान न किए जाने की शिकायत की। तत्काल श्री चौबे ने अपने विभाग से इस संदर्भ में जानकारी ली, तब पता चला कि शिक्षिका के वेतन के भुगतान न होने का मुख्य कारण गलत बैंक खाता संख्या देना था शिक्षिका ने अपनी 11 नंबर के खाता संख्या के बजाय 9 नंबर ही दिया था। उनके खाते को तत्काल संशोधित कर उसके वेतन का भुगतान कर दिया गया। वहीं एक अन्य शिक्षाकर्मी के वेतन न भुगतान  किए जाने के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दिया गया। जब श्री चौबे ने इस संबंध में जानकारी ली तब पता चला कि पैसे का भुगतान शिक्षाकर्मी को कर दिया गया है लेकिन उक्त  शिक्षाकर्मी द्वारा बैंक पास बुक अप डेट न करवाने के कारण उक्त राशि का ब्यौरा नहीं चढ़ाया गया।जिसके चलते राशि पहुंचने की जानकारी शिक्षक को नहीं मिली
 श्री चौबे ने शिक्षक को अपनी राशि की जानकारी बैंक से लेने को कहा
 इस प्रकार श्री चौबे ने दोनों समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया । उन्होंने शिक्षकों को शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने की नसीहत दी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...