रांची। राजधानी के गाड़ीखाना चौक स्थित बानो मंजिल रोड मेंं मिरर ब्यूटी सैलून का उद्घाटन महुआ मांझी द्वारा किया गया। यह शोरूम पूर्णतः वातानुकूलित है। इसमें ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है और ट्रेनर काफी जानकार हैं। इस संबंध में मिरर ब्यूटी सैलून के संचालक ने बताया कि झारखंड में हमारा यह पहला सैलून है। जल्द ही झारखंड के कई जगहों पर सैलून खोलने का भी प्लान बना रहे हैं।
हमारे शोरूम की एक विशेषता यह भी रहेगी कि पर्व त्यौहार में डिस्काउंट सुविधा भी देते रहेंगे। मुख्य अतिथि महुआ माजी ने कहा कि वैसे तो शहर में कई ऐसे सैलून हैं,लेकिन मिरर ब्यूटी सैलून थोड़ा अलग ही है। इसका स्पेस भी काफी है और यह रोड के बीचो बीच में है, जहां पर लोगों को आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। उद्घाटन समारोह में परवीन. अधिवक्ता सयैद तनवीर, डॉ. राघव शरण डॉ. कमाल, बार ऐसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन,वार्ड 22 के नाजिया असलम, वार्ड 30 के सोनी परवीन, रोशन शर्मा, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जैकी अहमद खान, सैयद जुबेर शाह सहित अन्य मौजूद थे।


