यह ब्लॉग खोजें

मदर्स इंटरनेशनल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदर्स इंटरनेशनल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस समारोह

 * राष्ट्रहित सर्वोपरि प्रो. आरके झा

रांची। राजधानी के सुदूरवर्ती क्षेत्र ब्राम्बे के जाहेर गांव स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी हर्षोल्लास के साथ छात्र-छात्राओं ने मनाया। छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखी बांधी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.(प्रो.) आरके झा ने झंडोत्तोलन किया। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सबों के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। पहले हमारा देश है, फिर राज्य,समाज और हम हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को समझते हुए देशहित के प्रति लगन व निष्ठा से लगे रहें। पढ़ाई पूरी करने के बाद जिस किसी क्षेत्र में भी जाएं, वहां राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे देश के भविष्य हैं, उनका भविष्य संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक छात्रों को सही मार्गदर्शन दें और उन्हें अपना भविष्य संवारने तथा कैरियर बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक व शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी यह विद्यालय छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने की ओर अग्रसर है। छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा दी जा रही है। यह प्रयास काफी सराहनीय है। मौके पर मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. रोमी झा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हम शहीदों की कुर्बानियों को याद कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लें।  उनके प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) रंजन कुमार, विद्यालय के प्रशासक कर्नल बी मिश्रा,   विद्यालय के निदेशक एके झा सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र और अभिभावकगण मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...