यह ब्लॉग खोजें

रक्षाबंधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रक्षाबंधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस समारोह

 * राष्ट्रहित सर्वोपरि प्रो. आरके झा

रांची। राजधानी के सुदूरवर्ती क्षेत्र ब्राम्बे के जाहेर गांव स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी हर्षोल्लास के साथ छात्र-छात्राओं ने मनाया। छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखी बांधी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.(प्रो.) आरके झा ने झंडोत्तोलन किया। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सबों के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। पहले हमारा देश है, फिर राज्य,समाज और हम हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को समझते हुए देशहित के प्रति लगन व निष्ठा से लगे रहें। पढ़ाई पूरी करने के बाद जिस किसी क्षेत्र में भी जाएं, वहां राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे देश के भविष्य हैं, उनका भविष्य संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक छात्रों को सही मार्गदर्शन दें और उन्हें अपना भविष्य संवारने तथा कैरियर बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक व शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी यह विद्यालय छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने की ओर अग्रसर है। छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा दी जा रही है। यह प्रयास काफी सराहनीय है। मौके पर मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. रोमी झा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हम शहीदों की कुर्बानियों को याद कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लें।  उनके प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) रंजन कुमार, विद्यालय के प्रशासक कर्नल बी मिश्रा,   विद्यालय के निदेशक एके झा सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र और अभिभावकगण मौजूद थे।

अपनी बहनों से राखी बंधवाने जमशेदपुर पहुंचे सीएम



जमशेदपुर। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरान्त जमशेदपुर गये। वहां अपनी बहनों के पास थे वो। बहन श्रीमती प्रेमबती, श्रीमती बेदुबाई, श्रीमती माहरीनबाई ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। उन्हें खुशी थी कि भाई ने इसे इतना प्यार और सम्मान दिया और हम सबके पास पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा अपनी बहनों तक पहुंचना उन सभी भाइयों के अपनी बहनों तक पहुंचने का प्रतीक है जो अपने अहम् दायित्वों के कारण आज अपनी बहनों से दूर हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आइये इस पावन दिवस पर हम सब करुणा की प्रतिमूर्ति नारीशक्ति की सुरक्षा का संकल्प लें और उन्हें सम्मान और बेहतर परिवेश प्रदान करें।



मुख्यमंत्री रांची के राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वागत समारोह में सम्मिलित होने रांची प्रस्थान कर गए।

रविवार, 11 अगस्त 2019

सीएम ने रक्षाबंधन पर सखी मंडल की दीदियों को भेजा बधाई संदेश


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में गठित सखी मंडल की दीदियों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक पत्र लिखकर संदेश भेजा है. इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने राज्य के सर्वांगीण विकास में सखी मंडल की दीदियों की अहम भूमिका पर उन्हें बधाई दी है.

सखी मंडल की दीदियों के प्रतिबद्धत्ता के साथ किए गए प्रयास को सराहा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संदेश में विगत साढ़े चार वर्षों में सभी सखी मंडल की दीदियों के प्रतिबद्धत्ता के साथ किए गए प्रयास को सराहा है. पत्र के जरिए उन्होंने लिखा है कि निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर नए झारखंड के निर्माण में सखी मंडल के दीदियों की भूमिका  अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाना सरकार का संकल्प है.  सखी मंडल की थी दिया इस संकल्प को पूरा करने में सेतु का कार्य कर रही हैं.

"जल शक्ति अभियान" को सफल बनाने में जुटी हैं सखी मंडल की  बहनें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  लिखा है कि सखी मंडल की बहनों ने सरकार द्वारा मिशन मोड में चलाए गए "जल शक्ति अभियान" को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. पर्यावण संरक्षण सह जल संवर्धन में सखी मंडल की बहनों ने स्वयं भागीदारी निभाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अन्य लोगों को जल संचयन और जल संवर्धन की प्रति प्रेरित और जागरुक करने का कार्य किया है.

चुनौती वाले क्षेत्रों में  मिली है सफलता



मुख्यमंत्री ने आगे पत्र में  लिखा है कि राज्य में कुपोषण, बेरोजगारी, बाल विवाह, डायन बिसाही कुप्रथा इत्यादि चुनौती वाले क्षेत्रों में बहुत हद तक रोक लगाने में हमें सफलता मिली है. सखी मंडल की बहनों ने इन चुनौती वाले क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है यही कारण है कि राज्य में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि अपने जज्बा और कड़ी मेहनत के बदौलत सखी मंडल की दीदियों ने रानी मिस्त्री बनकर झारखंड को वहां पर शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने में योगदान दिया. झारखंड की रानी मिस्त्री बनी दीदीया पूरे देश के लिए अनुकरणीय मिसाल बनी हैं.

पत्र मिलने के बाद सखी मंडल की दीदियों में दिखा उत्साह


झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के द्वारा राज्य  के सभी प्रखंडों के सभी गाँवों में सखी मंडलो का विशेष बैठक ग्राम संगठन के स्तर पर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया. बैठक में सखी मंडल के सभी सदस्यों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी का रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सखी मंडल के दीदियों को पत्र के जरिये भेजा गया संदेश पढ़कर सखी मंडल की अध्यक्ष दीदी के द्वारा सभी प्रखंड के सारे सखी मंडल को अवगत कराया गया. साथ ही साथ दीदी लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इन्हें जागरूक किया गया.

अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाने का संकल्प

बैठक में सखी मंडल की दीदियों ने यह संकल्प लिया कि विकास की राह पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाने तथा समाज के सभी वर्गों को विकास की डोर से जोड़कर हम एक स्वच्छ, समृद्ध एवं विकसित झारखण्ड का सपना साकार करेंगे. पत्र पढ़कर सखी मंडल की बहनों ने मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास को धन्यवाद दिया और झारखंड को समृद्ध तथा सशक्त बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का शपथ लिया.

रविवार, 26 अगस्त 2018

मनोज तिवारी ने वृक्ष को राखी बांध लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प


समाज की सभी वर्गों की महिलाओं के साथ मनाया रक्षा बंधन का पर्व


नई दिल्ली। भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षा बंधन पर आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास पर बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों से जुड़ी महिलायें राखी बांधने पहुंचीं। उन्होंने राखी बांधने के साथ ही श्री तिवारी की दीर्घ आयु की कामना की।

सांसद मनोज तिवारी ने रक्षाबंधन पर अपने निवास पर उपस्थित महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ एक वृक्ष को राखी बांधकर प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर सुरक्षा एवं सम्मान की कामना करती हैं उसी तरह आज हमनें पर्यावरण के प्रतीक वृक्ष को राखी बांधकर एक ओर तो प्रार्थना की है कि प्रकृति हम सबकी रक्षा करे वहीं दूसरी ओर हमनें भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है। 

श्री तिवारी ने कहा है कि प्रकृति बहुल बलवान है और उसने इंसान को बहुत कुछ दिया है पर विगत दो-तीन दशकों में पर्यावरण से भारी छेड़छाड़ हुई है जिसके चलते आज अनेक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः हम आज रक्षा बंधन के दिन प्रकृति से, पर्यावरण से अपनी रक्षा की प्रार्थना करते हुये प्रकृति से छेड़छाड़ न करने का संकल्प लेते हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज की हर वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए गत चार वर्षों में बहुत कार्य किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना एवं उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं जीवन सुधार के लिए दृढ़ता से कार्य किया गया है। जहां सरकार ने सभी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है वहीं मुस्लिम समाज की महिलाओं की तीन तलाक जैसी कुरीतियों से रक्षा करने के लिए अपने दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन किया है।


भाई को नशा मुक्त बनाएं बहनें: निपु सिंह


रांची। लोकप्रिय समाजसेवी एवं नशा मुक्त के आंदोलन कर्ता निपु सिंह ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों से अपील किया की अपने भाई को राखी बांधने से पहले नशामुक्त का शपथ दिलाएं तभी राखी बांधे उन्होंने कहा कि नाशा समाज को नाश कर रहा है इसलिए बहने राखी बांधने से पहले अपने भाई को शपथ दिलाएं कि मैं कभी भी नाशा नहीं करूंगा तभी ही उसके कलाई में राखी बांधे इस अवसर पर निपु सिंह ने दर्जनों बहने से राखी बंधवाई और सलाह दी कि सभी बहने अपने भाई को नशा मुक्त बनाएं इस मौके पर निशु कुमारी डोली कुमारी स्वीटी कुमारी लतिका कुमारी पूजा कुमारी अनाया परी प्रीति आलिया लवली इत्यादि ने अपने भाइयों को राखी बांधी माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और लंबी उम्र की कामना की।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...