यह ब्लॉग खोजें

मुहूरत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुहूरत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 2 मई 2024

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और इस फिल्म में मुख्य भूमिका मशहूर गायक और राजनीतिज्ञ हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस निभा रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल मेहता और निर्देशक हैरी मेहता है। अभिनेत्री शहनाज है।






फिल्म के निर्देशक हैरी मेहता ने बताया कि जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस फिल्म में मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। यह कॉमेडी से भरी हुई है। प्रत्येक सीन को बेहतर बनाने के लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। फिलहाल गाने की शूटिंग चल रही है। 


फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल मेहता ने कहा कि मानसिक तनाव के इस दौर में लोगों को हंसना हंसाना बहुत जरूरी है। इसलिए विशुद्ध रूप से एक कॉमेडी फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन करने के लिए खास तौर पर ध्यान दिया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, पूरी टीम समय पर फिल्म को कंप्लीट करने के लिए व्यवस्थित तरीके से अपने काम को अंजाम दे रही है। यह खुशी की बात है कि हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वह अपने पिता की तरह ही एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। 



युवराज हंस ने कहा कि इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने और समझने का भी मौका मिल रहा है। टीम के तमाम लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। इस फिल्म में मेरी भूमिका भी कुछ इस तरह की है कि उसे निभाने में मुझे काफी मजा आ रहा है। निश्चित तौर पर दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद करेंगे।


अभिनेत्री शहनाज ने बताया कि उनके लिए आप खुशी की बात है कि इस फिल्म में युवराज हंस के साथ काम कर रहे हैं। फिर मैं उनकी भूमिका भी काफी रोचक है।

फिल्म में पंजाब की संस्कृति और पंजाबी मानसिकता खुलकर के नजर आएगी।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

कालाबाजारी फिल्म का मुहूरत

हिमालया आर्ट कृत  द्वारा  फिल्म कालाबाजारी का अंत का शुभ मुहूर्त  होटल पार्क स्ट्रीट में किया गया । इस फ़िल्म शुभ मुहूर्त में मुख्य अतिथि आशा लकड़ा महापौर, संजीव विजय वर्गीय पदम्  मुकुंद नायक  वरिष्ठ  पत्रकार हरि नारायण सिंह , प्रणव कुमार बब्बू ,आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन ,रंजीत बिहारी, गायिका मृणाली अखोरी जबकि इस फिल्म के  निर्माता व लेखक   संजय कुमार अंबस्टा, निर्देशक ,विवेक कुमार चौहान कथा पटकथा राजीव रंजन सिंह कैमरामैन अकरम खान आर्ट निर्देशक दिलेश्वर लोहार, तिलेश्वर लोहरा, प्रोडक्शन कंट्रोलर धर्मेंद्र धर्म  ओर सोनू जबकि मुख्य कलाकार अमित शर्मा ,अम्बर बेदी ,कुमकुम गौर ,झरना चक्रवती ,दिव्या सिंह ,संजय अंबस्था,  हैरी जोश इरफान खान ,विनय अंभस्था तथा इस फिल्म के पीआरओ संजय पुजारी जी है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...