यह ब्लॉग खोजें

फिल्म निर्माण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फिल्म निर्माण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 जून 2019

आठ दिवसीय विजुअल स्टोरीटेलर वर्कशॉप 23 जून से


फिल्म मेकिंग के गुर सिखाएंगे विशेषज्ञ

रांची। कला और सिनेमा की आधारभूत समझ और तकनीकी पहलुओं की जानकारी देने के लिए 23 से 30 जून तक रांची में विजुअल स्टोरीटेलर वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। राज्य के युवाओं को विजुअली कहानी कहने व फिल्ममेकिंग के गुर सिखाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की ओर से किया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस विजुअल स्टोरीटेलर वर्कशॉप में झारखंड व देश के सुप्रसिद्ध लेखक, पत्रकार, स्टोरीटेलर और फिल्ममेकर क्लास लेंगे। कार्यशाला के निदेशक हैं जाने-माने फिल्मकार और फिल्म एवं टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के रंजीत उरांव। विजुअल स्टोरीटेलर वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए अखड़ा की महासचिव वंदना टेटे और कार्यशाला निदेशक रंजीत उरांव ने बताया कि कार्यशाला निःशुल्क है, लेकिन इच्छुक प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। फिल्ममेकर रंजीत ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा, कहानी और लोकेशंस की कमी नहीं है। झारखंडी और आदिवासी भाषाओं में बहुत सारी फिल्में भी यहां के युवा लोग बना रहे हैं। लेकिन कला और सिनेमा की समझ, तकनीक, वित्तीय समर्थन, स्क्रीनिंग और प्रोत्साहन का अभाव है। हमारी कोशिश है कि इस वर्कशॉप के माध्यम से हम इस कमी को दूर करने की दिशा में कुछ पहल कर सकें।
झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की महासचिव वंदना टेटे ने कहा कि फिल्म एक लोकप्रिय विधा है। इसलिए हर कोई अपनी कहानी और कल्पनाओं को विजुअली दुनिया को सुनाना और दिखाना चाहता है। पर झारखंड में फिल्म निर्माण और प्रशिक्षण संस्थान का अभाव है। आदिवासी और झारखंडी कला की दृष्टि से यहां आज तक सिनेमा पर कोई पहल नहीं हुई है। विजुअल स्टोरीटेलर वर्कशॉप में झारखंड के पहले हिंदी फिल्मकार और ‘आक्रांत’ फेम डा. विनोद कुमार, जानी-मानी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

कालाबाजारी फिल्म का मुहूरत

हिमालया आर्ट कृत  द्वारा  फिल्म कालाबाजारी का अंत का शुभ मुहूर्त  होटल पार्क स्ट्रीट में किया गया । इस फ़िल्म शुभ मुहूर्त में मुख्य अतिथि आशा लकड़ा महापौर, संजीव विजय वर्गीय पदम्  मुकुंद नायक  वरिष्ठ  पत्रकार हरि नारायण सिंह , प्रणव कुमार बब्बू ,आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन ,रंजीत बिहारी, गायिका मृणाली अखोरी जबकि इस फिल्म के  निर्माता व लेखक   संजय कुमार अंबस्टा, निर्देशक ,विवेक कुमार चौहान कथा पटकथा राजीव रंजन सिंह कैमरामैन अकरम खान आर्ट निर्देशक दिलेश्वर लोहार, तिलेश्वर लोहरा, प्रोडक्शन कंट्रोलर धर्मेंद्र धर्म  ओर सोनू जबकि मुख्य कलाकार अमित शर्मा ,अम्बर बेदी ,कुमकुम गौर ,झरना चक्रवती ,दिव्या सिंह ,संजय अंबस्था,  हैरी जोश इरफान खान ,विनय अंभस्था तथा इस फिल्म के पीआरओ संजय पुजारी जी है।

रविवार, 2 सितंबर 2018

लधु फिल्म एटीएम की स्क्रीनिंग

रांची। एमबी प्रोडक्सन्स के बैनर तले लघु हिन्दी फीचर फिल्म AIM की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय रंजन सिंह (यातायात पुलिस अधीक्षक, रांची) ने सामूहिक रूप से पोस्टर लॉन्च कर किया। उन्होंने फिल्म के स्क्रीनिंग के उपरांत एम फिल्म के कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा- इस तरह के फिल्म से नवयुवकों को शिक्षा मिलेगी। जो विद्यार्थी या युवा अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन मिलेगा।
रातु रोड के गैलेक्सिया मॉल के मां भवानी फर्निचर में हुए लघु फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान पटकथा लेखक और निर्देशक अवनिश भारद्वाज ने AIM के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार माह की कड़ी मेहनत का नतीजा इस लघु फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित हो रही है। जिसपर सभी युवाओं को अमल करने की जरूरत है।
AIM में मुख्य रूप से ग्रामीण परिवेश से पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी महानगर में उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। वे युवा गलत संगति में अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं। लेकिन सही समय पर निर्णय लेने से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती। इस लघु फिल्म में इसी दृश्य को दर्शाया गया है। जो कि मुख्य रूप से विद्यार्थियों पर आधारित है।
लघु हिन्दी फीचर फिल्म AIM के स्क्रीनिंग के दौरान मुख्य रूप से भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन, अभाविप के अटल पांडेय, रजनीश भारद्वाज, संजय कुमार, अनिल सिकदर, राकेश साहु, रोहित मिश्रा, मधुसूदन कुमार मौजूद रहे।
लघु फिल्म AIM के मुख्य किरदार –
1.पटकथा लेखन एवं निर्देशन – अवनीश भारद्वाज।
2. स्टार कास्ट – दीपक चौधरी, एस. मृदुला, अवनिश भारद्वाज, रोहित पांडेय, प्राची मिश्रा, दीप शिखा।
3. कॉस्ट्युम और मेक-अप – हिमांशु कुमार।
4. सिनेमाटोग्राफर – सूरज भाई पटेल और बलराम कुमार।
5. ध्वनि अंकन – रोहित पांडेय।
6. जनसंपर्क अधिकारी (PRO) – प्रणय प्रबोध पाठक।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...