रांची। आज 8 अगस्त 2019 को ऐपवा रास्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी और झारखंड राज्य सचिव गीता मंडल ने भाकपा माले के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एपवा की राज्य कमेटी बैठक में 10 से 25 सितंबर तक अंधविश्वास और अफवाह के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेख्य है कि इससे पूर्व एपवा राज्य कमेटी की बैठक भाकपा माले कार्यालय में ही संपन्न हुई। बैठक में एपवा की महासचिव मीना तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं जबकि राज्य सचिव गीता मंडल , राज्य अध्यक्ष सबिता सिंह, सुषमा मेहता , जयंती चौधुरी, आईती तिर्की ,नीता वेदीया ,आदि कमेटी सदस्यों ने भागीदारी की। बैछक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के बाद राज्य स्तर पर महिला मुद्दों को लेकर महिलाओं का विशाल जनप्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
