यह ब्लॉग खोजें

रोटरी क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रोटरी क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

रोटरी क्लब ने मनाया वन महोत्सव


चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चक्रधरपुर ने शानदार तरीके से वन महोत्सव मनाया। शहर से चार किलोमीटर दूर अशोकनगर, हथिया में टोकलो रोड पर रोटेरियन्स, बच्चे एवम अभिभावकों द्वारा सीसम, करन्ज, काजू, कटहल, अमरूद, गुलमोहर, पीपल, महोगनी एवम जामुन के करीब 68 पौधे सड़क के दोनों ओर एवम आस-पास के स्थानों पर लगाया गया। अभिभावक अपने बच्चों के साथ पौध-रोपण में भागीदार रहे जिससे बच्चों में वन एवम पर्यावरण की संवेदना जाग्रत हो सके।
फोकस परसोना स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शिक्षकों का इसमे भरपूर सहयोग मिला। रोटरी की ओर से रोटेरियन प्रफुल्ल, सुशील सिंघानिया, आरती हिन्दवार, विशाल ख़िरवाल एवम पुष्पा पाठक द्वारा कार्यक्रम में एक-एक पौधा लगाया गया।

रविवार, 8 सितंबर 2019

राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षाविद निरुप


चक्रधरपुर। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साक्षरता दिवस में चक्रधरपुर शहर के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों को चुना गया था जिन्होंने निस्वार्थ भाव से बच्चों को अपनी सेवा दी है ।साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी मदद करते रहे हैं ऐसा ही एक नाम है निरुप कुमार प्रधान जो सैकड़ों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने एवं नि:शुल्क बुनियादी शिक्षा को आगे बढ़ाने में पश्चिमी सिंहभूम में एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं ,इसलिए इन 5 शिक्षकों में यह सबसे कम उम्र के शिक्षक हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है!

 5 शिक्षकों के नाम हैं पहला निरुप कुमार प्रधान, दूसरा दिलीप महतो ,तीसरा शिखा त्रिपाठी चौथा अनुराग शर्मा, पांचवा मिस चैताली यह सभी वे नाम हैं जिन्होंने शहर में शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित की है। जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान शिक्षाविद श्री निरुप प्रधान का रहा है ।

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट उन्हें शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही श्री प्रधान अपनी  ने पूरे सफर के बारे में भी लोगों से साझा की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद जेराई, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट साधु शरण यादव ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक, भगेरिया फाउंडेशन के संस्थापक विनोद भगोरिया, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निर्देशक बलराज हिदंवार, एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...