चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चक्रधरपुर ने शानदार तरीके से वन महोत्सव मनाया। शहर से चार किलोमीटर दूर अशोकनगर, हथिया में टोकलो रोड पर रोटेरियन्स, बच्चे एवम अभिभावकों द्वारा सीसम, करन्ज, काजू, कटहल, अमरूद, गुलमोहर, पीपल, महोगनी एवम जामुन के करीब 68 पौधे सड़क के दोनों ओर एवम आस-पास के स्थानों पर लगाया गया। अभिभावक अपने बच्चों के साथ पौध-रोपण में भागीदार रहे जिससे बच्चों में वन एवम पर्यावरण की संवेदना जाग्रत हो सके।
फोकस परसोना स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शिक्षकों का इसमे भरपूर सहयोग मिला। रोटरी की ओर से रोटेरियन प्रफुल्ल, सुशील सिंघानिया, आरती हिन्दवार, विशाल ख़िरवाल एवम पुष्पा पाठक द्वारा कार्यक्रम में एक-एक पौधा लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें