रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज पैटरनिटी जिसमें लायंस क्लब डाल्टनगंज एवं लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज फेमिना ने संयुक्त रूप से एक मेगा रैली का आयोजन किया llयह कार्यक्रम खसरा एवं रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण के लिए था जो स्थानीय जिला स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुणः जिला स्कूल में समाप्त हुआ ll कार्यक्रम को माटी कला केंद्र के सदस्य सह डायरेक्टर संत मरियम स्कूल श्री अविनाश देव ने, डीआरएम प्रवीण कुमार सिंह ,में अध्यक्ष दिलीप कुमार सांवरिया एवं रीजन चेयरपर्सन इंद्रजीत सिंह डिंपल के साथ संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर विदा कियाlll स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह टीका दो जान लेवा बीमारियों के लिए अत्यंत आवश्यक है और जिसे लगाने से हमारे बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित रहेंगेl उन्होंने कहा कि पलामू में लायंस क्लब के सहयोग से इस टीकाकरण कार्यक्रम में अपार सफलता मिल रही है l और सरकार का लक्ष्य है कि हर स्कूल एवं हर बच्चे को जो कि 9 माह से 15 साल तक है यह खसरा और रूबेला से बचने का टीका अवश्य लगे ll मुख्य अतिथि अविनाश देव ने लायंस क्लब के सदस्यों को साधुवाद दिया कि उनके द्वारा इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे शहर स्वस्थ है और यहां के बच्चे और अभिभावक जागरुक होकर सरकार द्वारा चलाई गई स्त्री का कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा लायंस क्लब के सदस्य, उनके रीजन चेयरपर्सन इंद्रजीत सिंह डिंपल इस कार्यक्रम के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और उन्होंने हर स्कूल में जाकर इस टीकाकरण का प्रचार किया है और जागरूकता फैलाई है ll कार्यक्रम के चलते कई बच्चे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं llआज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज फेमीना की सचिव राजलक्ष्मी वर्मा, बिंदु तुलस्यान, रेखा शर्मा, मनीषा केडिया ,प्रभा अग्रवाल, मीरा सांवरिया, सविता अग्रवाल, अमित आनंद ,शैलेंद्र कुमार अग्रवाल ,विजय कुमार, आलोक माथुर ,जयंत सिंघानिया ,सूरज सिंघानिया, प्रदीप अग्रवाल, सरस जैन ,मनोज कुमार, प्रदीप केजरीवाल, अरविंद तुलस्यान ,सहित दर्जनों सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थेll जिन्होंने इस जागरूक रैली में भाग लिया।
यह ब्लॉग खोजें
लायंस क्लब आफ डालटेनगंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लायंस क्लब आफ डालटेनगंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...
