यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

लायंस क्लब ने किया मेगा रैली का आयोजन

 रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज  पैटरनिटी जिसमें लायंस क्लब डाल्टनगंज एवं लायंस क्लब ऑफ  डाल्टनगंज फेमिना ने संयुक्त रूप से एक मेगा रैली का आयोजन किया llयह कार्यक्रम खसरा एवं  रूबेला  जैसी जानलेवा बीमारियों  से बचने के लिए  टीकाकरण के लिए  था  जो स्थानीय जिला स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ  पुणः जिला स्कूल में समाप्त हुआ ll कार्यक्रम को माटी कला केंद्र के सदस्य सह डायरेक्टर संत मरियम स्कूल श्री  अविनाश देव ने, डीआरएम प्रवीण कुमार सिंह ,में अध्यक्ष दिलीप कुमार सांवरिया एवं रीजन चेयरपर्सन इंद्रजीत सिंह डिंपल के साथ संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर विदा कियाlll स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण ने  मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह टीका दो जान लेवा बीमारियों के लिए अत्यंत आवश्यक है और जिसे लगाने से हमारे बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित रहेंगेl उन्होंने कहा कि पलामू में लायंस क्लब के सहयोग से इस टीकाकरण कार्यक्रम में अपार सफलता मिल रही है l और सरकार का लक्ष्य है कि हर स्कूल एवं हर बच्चे को जो कि 9 माह से 15 साल तक है यह  खसरा और रूबेला से बचने का टीका अवश्य लगे ll मुख्य अतिथि  अविनाश देव ने लायंस क्लब के सदस्यों को साधुवाद दिया कि उनके द्वारा  इस प्रकार  के जागरूक कार्यक्रम  चलाए जा रहे हैं जिससे शहर स्वस्थ है और यहां के बच्चे और अभिभावक जागरुक होकर सरकार द्वारा चलाई गई स्त्री का कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा  लायंस क्लब  के सदस्य, उनके रीजन चेयरपर्सन इंद्रजीत सिंह डिंपल इस कार्यक्रम के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और उन्होंने हर स्कूल में जाकर इस टीकाकरण का प्रचार किया है और जागरूकता फैलाई है ll कार्यक्रम के चलते कई बच्चे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं llआज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज   फेमीना की सचिव राजलक्ष्मी वर्मा, बिंदु तुलस्यान, रेखा शर्मा, मनीषा केडिया ,प्रभा अग्रवाल, मीरा सांवरिया, सविता अग्रवाल, अमित आनंद ,शैलेंद्र कुमार अग्रवाल ,विजय कुमार, आलोक माथुर ,जयंत सिंघानिया ,सूरज सिंघानिया,  प्रदीप अग्रवाल,  सरस जैन ,मनोज कुमार, प्रदीप केजरीवाल, अरविंद तुलस्यान ,सहित दर्जनों सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थेll जिन्होंने इस जागरूक रैली में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...