यह ब्लॉग खोजें

सड़क सुरक्षा सेमिनार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सड़क सुरक्षा सेमिनार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 जून 2019

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता और सामूहिक प्रयास की जरूरतः सीपी सिंह




रांची। झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों से लेकर ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक संस्थाओं तक को ईमानदार पहल करने की अपील की। श्री सिंह मंगलवार को सोसाइटी फॉर ऑटोमोटिव फिटनेस एंड इन्वारमेंट, केंद्रीय सड़क परिवह एवं राजमार्ग मंत्रालय और झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पर आयोजित सेमिनार सेफ ऐनुअल कंवेंशन 2019 के उद्धाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर है। यह बड़ी चुनौती है। उन्होंने तेज़ रफ्तार वाहन चालन को सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताते हुए इसपर अंकुश लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और संबंधित विभागों को आड़े हाथों लेते हे कहा कि मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वालों को स्वयं नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्री और मालवाहक वाहनों में तेज़ गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड गवर्नर अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन इसकी निगरानी नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी नियमों का भय दिखाएं लेकिन मुद्रामोचन न करें। उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों से अपील की कि सामाजिक दायित्व के तहत जगह-जगह औटोमेटिंग टेंस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर खोले। सरकार इसमें मदद करेगी। कंपनियां सिर्फ मुनाफे पर ध्यान न दे सड़क सुरक्षा जागरुकता पर भी ध्यान दे। ओवरलोडिंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त अभियान चलाए। स्कूल प्रबंधन ध्यान दे कि 18 वर्ष स कम आयु के छात्र वाहन चालन न करें। उन्होंने नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया और पथ निर्माण विभाग से अपील की कि उच्च पथों पर स्पीड मापक यंत्र अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता और नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी  सकती है। इस दिशा में सामूहिक प्रयास और ईमानदार पहल की जरूरत है। तभी ऐसे सेमिनारों का औचित्य सिद्ध होगा।  
सम्मेलन में सेफ के वाइस प्रेसिडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश कराया। विशिष्ट अतिथि परिवहन आयुक्त फैजाक़ अहमद मुमताज़, परिवहन सचिव प्रवीम कुमार टोप्पो ने भी सड़क सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। द्धाटन सत्र के अंत में सेफ के कोषाध्यक्ष महेश राजोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इसके बाद तकनीकी सत्र में सड़क सुरक्षा पर शिक्षा के संबंध में टोयोटा मोटर्स के प्रबंधक एसपी महोपात्रा ने अपने विचार रखे। सड़क सुरक्षा परामर्शी अरूण लक्ष्मण, एसीसी लि. के निदेशक पंकज सिंह, झारखंड सरकार के एडीजीपी मुरारी लाल मीणा, एसपी ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग सहित विभिन्न वक्ता ने सेफ ट्रांसपोर्ट एंड रोड इंजीनियरिंग, सड़क सुक्षा नीति और इमरजेंसी सर्विसेज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस कंवेंसन के सह प्रायोजक हीरो, टाटा मोटर्स, डीएमडब्लू, टीवीएस, मारुति सुजुकी, वाक्सवैगन आदि कंपनियों के प्रतिभागी और काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मी और अन्य संस्थाओं के लोग शामिल थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...