रांची। ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराने की दिशा में कंपनियों को प्रयासरत रहना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट्स देना कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है। उक्त बातें होटल चाणक्य बीएनआर में एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि नकली उत्पाद से ग्राहकों को तो नुकसान होता ही है। कंपनियों की साख भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। नकली उत्पाद से देश की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में इंडस्ट्री की भूमिका सहायक है। कंपनियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, विधायक डॉ जीतुचरण राम सहित अन्य मौजूद थे।
यह ब्लॉग खोजें
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 23 अगस्त 2019
गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ग्राहकों को मुहैया कराएं : सीपी सिंह
रांची। ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराने की दिशा में कंपनियों को प्रयासरत रहना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट्स देना कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है। उक्त बातें होटल चाणक्य बीएनआर में एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि नकली उत्पाद से ग्राहकों को तो नुकसान होता ही है। कंपनियों की साख भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। नकली उत्पाद से देश की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में इंडस्ट्री की भूमिका सहायक है। कंपनियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, विधायक डॉ जीतुचरण राम सहित अन्य मौजूद थे।
रविवार, 21 जुलाई 2019
देश के सौ स्मार्ट शहरों में रांची अग्रणीःसीपी सिंह
समय पर गुणवता के साथ पूरा करें कार्य तो नंबर वन बनेगी रांची
रांची।नगर विकास एवं आवास मंत्री चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने आज रांची के धुर्वा क्षेत्र में 656.3 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी परिसर अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई सुझाव तथा आवश्यक दिशा-निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि देशभर के स्मार्ट शहरों में हमारी रांची अग्रणी पंक्ति में खड़ा है पर रांची देश का नंबर वन स्मार्ट सिटी बने, इसके लिए जरुरी है कि समय पर गुणवता के साथ कार्य पूरा हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी के हरियाली पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि सड़कों के किनारे एक पेड़ लगाएं जिससे हरियाली भी रहेगी और शहर सुंदर भी लगेगा।
नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें
मंत्री श्री सिंह ने परिसर में निर्माणाधीन झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) एवं कंवेन्शन सेंटर तथा निर्माणाधीन अर्बन सिविक टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने निदेश दिया कि नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें साथ ही कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवता में कोई समझौता बर्दाश्त नही होगा. भवनों में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाय. सड़कों के निर्माण में भी अव्वल दर्जे के मैटेरियल का इस्तेमाल करें। परिसर हरा भरा रहे इसका पूरा ख्याल रखें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। यदि 24 माह में कार्य पूरा करना है तो 20 माह का लक्ष्य रखें। उन्होंने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश दिया।
मंत्री श्री सिंह ने पूरे परिसर के लिए बिजली आपूर्ति,पेयजलापूर्ति,गैस पाइप लाईन सप्लाई,सिवरेज ड्रेनेज निर्माण,ऑप्टिकल फाइवर लाइन,रिसाइकल वार्ट, सड़क, साइकिल लेन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और अन्य जरुरी संसाधनों की तैयारी का भी जायजा लिया।
मौके पर एल एंड टी की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ये बताया गया कि किस प्रकार से इंटिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होना है। इसके लिए 469.6 करोड़ रुपया खर्च होगा. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में मुख्य मार्ग लगभग 21 किमी होगा जिसमें 16 किमी मार्ग फोर लेन का होगा.रोड के किनारे यूटिलिटी सर्विसेज की भी लाईन साथ-साथ होगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने परिसर में पौधारोपण भी किया इसके साथ ही कई अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी परिसर में पौधारोपण किया.
इस मौके पर जुडको के परियोजना निदेशक(तक्नीकि) राजीव कुमार बासुदेवा,जुडको के जीएम बीके रॉय,स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
आइये जानते हैं धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परिसर की कुछ महत्वपूर्ण बातें-
★ साढ़े सात एकड़ जमीन में बन रहे जुपमी में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी.अर्बन प्लानिंग के क्षेत्र में कैरियर के इच्छुक युवओं को मिलेगा मौका. नगर विकास विभाग व यूएलबी में कार्यरत कर्मी व जन प्रतिनिधियों को भी योजना व क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी. इस कैंपस में हॉस्टल,स्टाफ क्वार्टर्स इत्यादि मौजूद रहेगा।
★ कंवेन्शन सेंटर में पांच हजार लोग एक बार किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,उनके लिए गेस्ट रुम और अतिरिक्त हॉल व गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
★11 मंजिल अर्बन सिविक टावर में सरकारी और कॉर्पोरेट दफ्तर रहेंगे।
★ बाकी की जमीन शैक्षणिक,व्यावसायिक,हॉस्पिटलिटी,आवासीय इत्यादि क्षेत्र में विभाजित होगी. आवासीय क्षेत्र में स्थायी और रोजगार के लिए पहुंचनेवाले अस्थायी लोगों की संख्या को जोड़ दें तो डेढ़ लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी होगा। आवासीय परिसर के ऑक्सन के बाद हजारों की संख्या में फ्लैट बनेंगे जहां लोग अपने लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर खरीद सकेंगे।
★यह स्मार्ट सिटी आनेवाले समय में हजारों युवाओं के लिए रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा।
★ परिसर में पार्क ,ओपन स्पेस और क्लब के साथ साथ अस्पताल व प्ले ग्राउंड का प्रावधान किया गया है।
★ शहर की यातायात,क्राइम सर्विलांस,डिस्प्ले सिस्टम व मौसम पर नजर रखनेवाले कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सिस्टम का अधिष्ठापन जिसका ऑफिस भी इसी परिसर में होगा जिससे पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी।
★ इस क्षेत्र में 24घंटे निर्बाध बिजली, पानी के साथ-साथ हर अत्याधुनिक सुविधा मौजूद रहेगा. इस इलाके में लोगों को निर्बाध बिजली मिले इसके लिए जीआईएस सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है जो झारखंड में पहली बार बन रहा है.इसके साथ ही चार अन्य पावर स्टेशन का निर्माण होगा। यहां का अपना पाइप लाइन वाटर सप्लाई सिस्टम होगा जो इसी साल नवंबर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ लगेंगे।
रांची।नगर विकास एवं आवास मंत्री चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने आज रांची के धुर्वा क्षेत्र में 656.3 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी परिसर अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई सुझाव तथा आवश्यक दिशा-निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि देशभर के स्मार्ट शहरों में हमारी रांची अग्रणी पंक्ति में खड़ा है पर रांची देश का नंबर वन स्मार्ट सिटी बने, इसके लिए जरुरी है कि समय पर गुणवता के साथ कार्य पूरा हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी के हरियाली पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि सड़कों के किनारे एक पेड़ लगाएं जिससे हरियाली भी रहेगी और शहर सुंदर भी लगेगा।
नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें
मंत्री श्री सिंह ने परिसर में निर्माणाधीन झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) एवं कंवेन्शन सेंटर तथा निर्माणाधीन अर्बन सिविक टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने निदेश दिया कि नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें साथ ही कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवता में कोई समझौता बर्दाश्त नही होगा. भवनों में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाय. सड़कों के निर्माण में भी अव्वल दर्जे के मैटेरियल का इस्तेमाल करें। परिसर हरा भरा रहे इसका पूरा ख्याल रखें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। यदि 24 माह में कार्य पूरा करना है तो 20 माह का लक्ष्य रखें। उन्होंने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश दिया।
मंत्री श्री सिंह ने पूरे परिसर के लिए बिजली आपूर्ति,पेयजलापूर्ति,गैस पाइप लाईन सप्लाई,सिवरेज ड्रेनेज निर्माण,ऑप्टिकल फाइवर लाइन,रिसाइकल वार्ट, सड़क, साइकिल लेन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और अन्य जरुरी संसाधनों की तैयारी का भी जायजा लिया।
मौके पर एल एंड टी की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ये बताया गया कि किस प्रकार से इंटिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होना है। इसके लिए 469.6 करोड़ रुपया खर्च होगा. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में मुख्य मार्ग लगभग 21 किमी होगा जिसमें 16 किमी मार्ग फोर लेन का होगा.रोड के किनारे यूटिलिटी सर्विसेज की भी लाईन साथ-साथ होगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने परिसर में पौधारोपण भी किया इसके साथ ही कई अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी परिसर में पौधारोपण किया.
इस मौके पर जुडको के परियोजना निदेशक(तक्नीकि) राजीव कुमार बासुदेवा,जुडको के जीएम बीके रॉय,स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
आइये जानते हैं धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परिसर की कुछ महत्वपूर्ण बातें-
★ साढ़े सात एकड़ जमीन में बन रहे जुपमी में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी.अर्बन प्लानिंग के क्षेत्र में कैरियर के इच्छुक युवओं को मिलेगा मौका. नगर विकास विभाग व यूएलबी में कार्यरत कर्मी व जन प्रतिनिधियों को भी योजना व क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी. इस कैंपस में हॉस्टल,स्टाफ क्वार्टर्स इत्यादि मौजूद रहेगा।
★ कंवेन्शन सेंटर में पांच हजार लोग एक बार किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,उनके लिए गेस्ट रुम और अतिरिक्त हॉल व गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
★11 मंजिल अर्बन सिविक टावर में सरकारी और कॉर्पोरेट दफ्तर रहेंगे।
★ बाकी की जमीन शैक्षणिक,व्यावसायिक,हॉस्पिटलिटी,आवासीय इत्यादि क्षेत्र में विभाजित होगी. आवासीय क्षेत्र में स्थायी और रोजगार के लिए पहुंचनेवाले अस्थायी लोगों की संख्या को जोड़ दें तो डेढ़ लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी होगा। आवासीय परिसर के ऑक्सन के बाद हजारों की संख्या में फ्लैट बनेंगे जहां लोग अपने लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर खरीद सकेंगे।
★यह स्मार्ट सिटी आनेवाले समय में हजारों युवाओं के लिए रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा।
★ परिसर में पार्क ,ओपन स्पेस और क्लब के साथ साथ अस्पताल व प्ले ग्राउंड का प्रावधान किया गया है।
★ शहर की यातायात,क्राइम सर्विलांस,डिस्प्ले सिस्टम व मौसम पर नजर रखनेवाले कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सिस्टम का अधिष्ठापन जिसका ऑफिस भी इसी परिसर में होगा जिससे पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी।
★ इस क्षेत्र में 24घंटे निर्बाध बिजली, पानी के साथ-साथ हर अत्याधुनिक सुविधा मौजूद रहेगा. इस इलाके में लोगों को निर्बाध बिजली मिले इसके लिए जीआईएस सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है जो झारखंड में पहली बार बन रहा है.इसके साथ ही चार अन्य पावर स्टेशन का निर्माण होगा। यहां का अपना पाइप लाइन वाटर सप्लाई सिस्टम होगा जो इसी साल नवंबर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ लगेंगे।
समय-समय पर स्मार्ट रोड की जांच और निगरानी जरूरीः सीपी सिंह
सी पी सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड निर्माण के बाद कहीं भी सड़क पर अस्त-व्यस्त स्थिति में इलेक्ट्रिक केबल लटकता हुआ नहीं दिखे । सड़कों के किनारे पहले से लगे पेड़ को सुरक्षित रखते हुए कार्य किया जाए और कोशिश हो कि कम से कम पेड़ कटे। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण के बाद दोनों तरफ पौधारोपण किया जाए ताकि आने वाले समय में फुटपाथ और साइकिल लेन में चलने वाले लोगों को छाया भी मिले और पर्यावरण सुरक्षित रहें। जिन इलाकों में सड़क के किनारे पहले से नाला बना है उसके साथ छेड़छाड़ ना करना पड़े।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राज्य मद से चार सड़कों को स्मार्ट बनाने की दिशा में चल रहा काम
निरीक्षण के क्रम में जुडको की ओर से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए स्मार्ट रोड के प्रारूप, उससे होने वाले फायदे और स्मार्ट रोड में उपलब्ध फीचर्स की जानकारी दी गई। निर्माण में इस्तेमाल हो रहे चिप्स, स्टील और अन्य मटेरियल की काफी बारीकी से जानकारी दि गई।
राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राज्य मद से चार सड़कों को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जिसमें एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक, बिरसा चौक से लेकर राजभवन तक, राजभवन से लेकर बूटी मोड़ तक, और राजभवन से सर्कुलर रोड होते हुए कांटा टोली तक, की सड़क शामिल है। इन सड़कों में सड़क के किनारे ड्रेनेज, वाटर सप्लाई पाइप लाइन, ऑप्टिकल फाइबर, इलेक्ट्रिक वायर के लिए यूटिलिटी डक्ट का निर्माण हो रहा है। यह सारी सुविधाएं अंडरग्राउंड होंगी केवल स्ट्रीट लाइट के लिए पोल बाहर दिखाई देगा बाकी बिजली के तार भी अंडरग्राउंड रहेंगे। इसके साथ ही सड़क के किनारे साइकिल लेन, फुटपाथ और जगह-जगह पर बस स्टॉप रहेंगे। इन यूटिलिटी डक्ट का इस्तेमाल टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ऑप्टिकल फाइबर के लिए कर सकते हैं जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
निरीक्षण के के क्रम में जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) राजीव कुमार वासुदेवा, स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन लिमिटेड के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, जुडको के जीएम अशोक प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 11 जून 2019
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता और सामूहिक प्रयास की जरूरतः सीपी सिंह
रांची। झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सड़क सुरक्षा के
प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों से लेकर ट्रैफिक पुलिस और
सामाजिक संस्थाओं तक को ईमानदार पहल करने की अपील की। श्री सिंह मंगलवार को
सोसाइटी फॉर ऑटोमोटिव फिटनेस एंड इन्वारमेंट, केंद्रीय सड़क परिवह एवं राजमार्ग
मंत्रालय और झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा
पर आयोजित सेमिनार सेफ ऐनुअल कंवेंशन 2019 के उद्धाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि
संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर है।
यह बड़ी चुनौती है। उन्होंने तेज़ रफ्तार वाहन चालन को सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा
कारण बताते हुए इसपर अंकुश लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों
और संबंधित विभागों को आड़े हाथों लेते हे कहा कि मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक
नियमों का पालन कराने वालों को स्वयं नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि
यात्री और मालवाहक वाहनों में तेज़ गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड गवर्नर अनिवार्य
कर दिया गया है लेकिन इसकी निगरानी नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस
कर्मी नियमों का भय दिखाएं लेकिन मुद्रामोचन न करें। उन्होंने वाहन निर्माता
कंपनियों से अपील की कि सामाजिक दायित्व के तहत जगह-जगह औटोमेटिंग टेंस्टिंग और ट्रेनिंग
सेंटर खोले। सरकार इसमें मदद करेगी। कंपनियां सिर्फ मुनाफे पर ध्यान न दे सड़क
सुरक्षा जागरुकता पर भी ध्यान दे। ओवरलोडिंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन
विभाग संयुक्त अभियान चलाए। स्कूल प्रबंधन ध्यान दे कि 18 वर्ष स कम आयु के छात्र
वाहन चालन न करें। उन्होंने नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया और पथ निर्माण विभाग से
अपील की कि उच्च पथों पर स्पीड मापक यंत्र अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सड़क
सुरक्षा के प्रति जागरुकता और नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तो सड़क
दुर्घटनाओं में कमी सकती है। इस दिशा में
सामूहिक प्रयास और ईमानदार पहल की जरूरत है। तभी ऐसे सेमिनारों का औचित्य सिद्ध
होगा।
सम्मेलन में सेफ के वाइस प्रेसिडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश
कराया। विशिष्ट अतिथि परिवहन आयुक्त फैजाक़ अहमद मुमताज़, परिवहन सचिव प्रवीम
कुमार टोप्पो ने भी सड़क सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। द्धाटन
सत्र के अंत में सेफ के कोषाध्यक्ष महेश राजोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इसके बाद तकनीकी सत्र में सड़क सुरक्षा पर शिक्षा के संबंध में टोयोटा
मोटर्स के प्रबंधक एसपी महोपात्रा ने अपने विचार रखे। सड़क सुरक्षा परामर्शी अरूण
लक्ष्मण, एसीसी लि. के निदेशक पंकज सिंह, झारखंड सरकार के एडीजीपी मुरारी लाल
मीणा, एसपी ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग सहित विभिन्न वक्ता ने सेफ ट्रांसपोर्ट एंड
रोड इंजीनियरिंग, सड़क सुक्षा नीति और इमरजेंसी सर्विसेज के बारे में महत्वपूर्ण
जानकारियां दीं। इस कंवेंसन के सह प्रायोजक हीरो, टाटा मोटर्स, डीएमडब्लू, टीवीएस,
मारुति सुजुकी, वाक्सवैगन आदि कंपनियों के प्रतिभागी और काफी संख्या में ट्रैफिक
पुलिस कर्मी और अन्य संस्थाओं के लोग शामिल थे।
सोमवार, 4 मार्च 2019
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया जेके हैप्पी फीट स्कूल का उद्घाटन
कहा,शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी
रांची। राजधानी में अत्याधुनिक सुविधायुक्त प्ले स्कूल जेके हैप्पी फीट (जेके इंटरनेशनल स्कूल की इकाई) का शुभारंभ आज हुआ। राजधानी के लाईन टैंक रोड(चडरी) स्थित जेके हैप्पी फीट स्कूल का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा देने की दिशा में जेके इंटरनेशनल स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभिन्न अवसरों पर जेके इंटरनेशनल स्कूल जाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ। वहां का वातावरण और शिक्षण पद्धति देखकर उन्हें यह प्रतीत हुआ कि सचमुच जेके इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखने की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री सिंह ने स्कूल के बच्चों व स्कूल के बैंड टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने जेके हैप्पी फीट स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. रामइकबाल सिंह व स्कूुल के चेयरपर्सन जितेन्द्र सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। श्री सिंह ने बताया कि जेके हैप्पी फीट स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री व खेलकूद के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यहां प्री प्राईमरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा चार तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था है। स्कूल के उद्घाटन के पूर्व मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई।
स्कूल का ध्वजारोहण किया गया। पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर डॉ. आरके राय, सबलू मुंडा, हाजी उमर, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
रांची। राजधानी में अत्याधुनिक सुविधायुक्त प्ले स्कूल जेके हैप्पी फीट (जेके इंटरनेशनल स्कूल की इकाई) का शुभारंभ आज हुआ। राजधानी के लाईन टैंक रोड(चडरी) स्थित जेके हैप्पी फीट स्कूल का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा देने की दिशा में जेके इंटरनेशनल स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभिन्न अवसरों पर जेके इंटरनेशनल स्कूल जाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ। वहां का वातावरण और शिक्षण पद्धति देखकर उन्हें यह प्रतीत हुआ कि सचमुच जेके इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखने की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री सिंह ने स्कूल के बच्चों व स्कूल के बैंड टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने जेके हैप्पी फीट स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. रामइकबाल सिंह व स्कूुल के चेयरपर्सन जितेन्द्र सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। श्री सिंह ने बताया कि जेके हैप्पी फीट स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री व खेलकूद के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यहां प्री प्राईमरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा चार तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था है। स्कूल के उद्घाटन के पूर्व मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई।
स्कूल का ध्वजारोहण किया गया। पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर डॉ. आरके राय, सबलू मुंडा, हाजी उमर, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...






