रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ,बिप्स एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में सावन आयो रे सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया।साथ ही साथ झारखण्ड की मशहूर गायिका मिताली घोष के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मित।ली घोष अपनी गीतों से अद्भुत शमा बांधा। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि -मिताली घोष,आनंद जालान, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, संजीव कुमार गुप्ता,एवं चैंबर के ceo संतोष नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में गणेश कुमार एवं सजीव आनंद जी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने में सावन के गीतों से अपनी संस्कृति को सहेज के रखना था।इस अवसर पर बच्चों ने काफी मनमोहन गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है जूनियर प्रथम 1 ऋषभ द्वितीय 2 आर्यन 3 तृतीय नीला सीनियर में प्रथम 1 मुस्कान द्वितीय 2 दीपिका ठाकुर तृतीय 3 अनमोल रहे।सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह एवं कमाल खा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह एवं पस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चेम्बर अध्य्क्ष दीपक मारू, महासचिव कुणाल अजबानी,पवन शर्मा, अभिनेता देवेश खान,रंजना रंजन,पंकज कुमार,आनंद कुमार,एंजेल लाकड़ा ,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी अमित कुमार ने दी।
यह ब्लॉग खोजें
सिंगिंग प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिंगिंग प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 3 अगस्त 2019
सावन आयो रे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ,बिप्स एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में सावन आयो रे सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया।साथ ही साथ झारखण्ड की मशहूर गायिका मिताली घोष के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मित।ली घोष अपनी गीतों से अद्भुत शमा बांधा। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि -मिताली घोष,आनंद जालान, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, संजीव कुमार गुप्ता,एवं चैंबर के ceo संतोष नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में गणेश कुमार एवं सजीव आनंद जी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने में सावन के गीतों से अपनी संस्कृति को सहेज के रखना था।इस अवसर पर बच्चों ने काफी मनमोहन गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है जूनियर प्रथम 1 ऋषभ द्वितीय 2 आर्यन 3 तृतीय नीला सीनियर में प्रथम 1 मुस्कान द्वितीय 2 दीपिका ठाकुर तृतीय 3 अनमोल रहे।सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह एवं कमाल खा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह एवं पस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चेम्बर अध्य्क्ष दीपक मारू, महासचिव कुणाल अजबानी,पवन शर्मा, अभिनेता देवेश खान,रंजना रंजन,पंकज कुमार,आनंद कुमार,एंजेल लाकड़ा ,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी अमित कुमार ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...
