रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ,बिप्स एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में सावन आयो रे सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया।साथ ही साथ झारखण्ड की मशहूर गायिका मिताली घोष के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मित।ली घोष अपनी गीतों से अद्भुत शमा बांधा। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि -मिताली घोष,आनंद जालान, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, संजीव कुमार गुप्ता,एवं चैंबर के ceo संतोष नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में गणेश कुमार एवं सजीव आनंद जी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने में सावन के गीतों से अपनी संस्कृति को सहेज के रखना था।इस अवसर पर बच्चों ने काफी मनमोहन गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है जूनियर प्रथम 1 ऋषभ द्वितीय 2 आर्यन 3 तृतीय नीला सीनियर में प्रथम 1 मुस्कान द्वितीय 2 दीपिका ठाकुर तृतीय 3 अनमोल रहे।सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह एवं कमाल खा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह एवं पस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चेम्बर अध्य्क्ष दीपक मारू, महासचिव कुणाल अजबानी,पवन शर्मा, अभिनेता देवेश खान,रंजना रंजन,पंकज कुमार,आनंद कुमार,एंजेल लाकड़ा ,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी अमित कुमार ने दी।
यह ब्लॉग खोजें
शनिवार, 3 अगस्त 2019
सावन आयो रे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ,बिप्स एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में सावन आयो रे सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया।साथ ही साथ झारखण्ड की मशहूर गायिका मिताली घोष के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मित।ली घोष अपनी गीतों से अद्भुत शमा बांधा। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि -मिताली घोष,आनंद जालान, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, संजीव कुमार गुप्ता,एवं चैंबर के ceo संतोष नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में गणेश कुमार एवं सजीव आनंद जी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने में सावन के गीतों से अपनी संस्कृति को सहेज के रखना था।इस अवसर पर बच्चों ने काफी मनमोहन गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है जूनियर प्रथम 1 ऋषभ द्वितीय 2 आर्यन 3 तृतीय नीला सीनियर में प्रथम 1 मुस्कान द्वितीय 2 दीपिका ठाकुर तृतीय 3 अनमोल रहे।सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह एवं कमाल खा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह एवं पस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चेम्बर अध्य्क्ष दीपक मारू, महासचिव कुणाल अजबानी,पवन शर्मा, अभिनेता देवेश खान,रंजना रंजन,पंकज कुमार,आनंद कुमार,एंजेल लाकड़ा ,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी अमित कुमार ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"
न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव की मनमोहक आवाज़ें ने मुंबई इवेंट को और भी शानदार बना दिया मुंबई (अमरनाथ ): बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ड्रामा "...
-
सरक्षा और फोन टैपिंग में विश्वास बनाम प्रौद्योगिकी पर सुसी गणेशन की दिलचस्प राय का अनावरण मुंबई (अमरनाथ ): सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और व...
-
आमतौर पर आजाद हिंद फौज के सेनानायक के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और इसके संस्थापक के रूप में रासबिहारी बोस का नाम लिया जाता है। इसके ब...
-
मनोहरपुर। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय कायम करना समय की मांग है। लेकिन कम ही अधिकारी यह समायोजन कर पाते हैं। लेकिन सजग और कर्तव्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें