विनय मिश्रा
चाईबासा। जिला अंतर्गत दो हजार से अधिक सरकारी विद्यालय संचालित हैं। वर्तमान में बरसात के मौसम में भारी वर्षा से कमज़ोर, मरम्मत योग्य एवं जर्जर भवन ढहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस क्रम में जानमाल की भी हानि हो सकती है।
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिनांक 15 जुलाई 2019 तक प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुए कमजोर, मरम्मत योग्य एवं जर्जर विद्यालय भवनों को 3 कोटि में चिह्नित किया जाए।
चिन्हित विद्यालयों की सूची दिनांक 16-07-2019 के अपराह्न तक विस्तृत प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।इस कार्य हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 14वें वित्त आयोग के तहत् कार्यरत अभियंताओं से सामंजस्य स्थापित करते हुए इस कार्य को पूर्ण करेंगे।
उपायुक्त के द्वारा जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि जर्जर भवन में पठन-पाठन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।
