चाईबासा। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम से मिलकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों की सड़क की समस्याओं को देखते हुए जामदा से दिरीबुरु , टंकिसाई तक सड़क निर्माण की मांग की, दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था और सांसद श्रीमती कोड़ा ने गोईलकेरा के सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग की ।सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य गुदड़ी प्रखंड से ही हो रहा है, जबकी सारुगाडा पंचायत के बाकी सभी विभाग का कार्य गोईलकेरा प्रखंड में शामिल है, जिससे वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए उपायुक्त , पश्चिमी सिंहभूम से सांसद श्रीमती कोड़ा ने सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग रखी ।
यह ब्लॉग खोजें
चाईबासा डीसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चाईबासा डीसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 31 अगस्त 2019
सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने की उपायुक्त से मुलाकात
चाईबासा। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम से मिलकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों की सड़क की समस्याओं को देखते हुए जामदा से दिरीबुरु , टंकिसाई तक सड़क निर्माण की मांग की, दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था और सांसद श्रीमती कोड़ा ने गोईलकेरा के सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग की ।सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य गुदड़ी प्रखंड से ही हो रहा है, जबकी सारुगाडा पंचायत के बाकी सभी विभाग का कार्य गोईलकेरा प्रखंड में शामिल है, जिससे वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए उपायुक्त , पश्चिमी सिंहभूम से सांसद श्रीमती कोड़ा ने सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग रखी ।
गुरुवार, 25 जुलाई 2019
जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण
चाईबासा। कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय जिला चाईबासा इन दिनों पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय माना जा सकता है इसकी वजह ये है कि जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क की सुधि लेने के साथ साथ जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी लेने के साथ साथ ऑन द स्पॉट निवारण काफी सराहनीय है पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008 के बैच के अधिकारी हैं बोकारो और देवघर में भी उपायुक्त रह चुके हैं इसके फलस्वरूप उपायुक्त की सराहनीय कार्य काफी उपयोगी है मुख्य सचिव डी के तिवारी द्वारा सुखे की संभावित परिस्थिति को देखते हुए इससे निपटने का निर्देश जारी किया है और उपायुक्त ने इस कार्य को संज्ञान में लेते हुए इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला के एस पी इंद्र जीत माहथा 2009 बैच के पुलिस अधिकारी हैं अपने योगदान के एक माह में ही पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में सफल रहे हैं इसके अलावा नक्सल विरुद्ध अभियान चला कर पुलिस की दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराई है तथा श्री माहथा ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बना कर रखे और अपराधियों की धर पकड़ में कोताही ना बरते वहीं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन भी पश्चिम सिंहभूम जिला के विकास लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं युवा अधिकारी आदित्य रंजन 2016 बैच के अधिकारी हैं तथा ये एक ऊर्जावान और उत्साही अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं वे हजारीबाग में एसडीओ के रूप मे काफी कारगर साबित हुये थे वे शिक्षा के स्तर को काफी सुधारने में काफी सफल रहे थे तथा पश्चिम सिंहभूम में योजनाओं के निरीक्षण और शानदार तरीके से योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कटिबद्ध है इसलिए कहा जा सकता है कि इन आई ई एस व आई पी एस अधिकारियों के प्रयास से पश्चिम सिंहभूम अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है।
मंगलवार, 23 जुलाई 2019
जनता दरबार में किसानों को राहत
विनय मिश्रा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड कैंप कार्यालय के समीप जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चाईबासा इंद्रजीत माहथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर प्रदीप प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय अंतर्गत छः पंचायतों के जनप्रतिनिधि, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, सदस्य एवं आमजनों की सहभागिता दर्ज की गई।
फसल बीमा के अंतर्गत अब किसान को कोई राशि नहीं देना होगा
जिला उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार में उपस्थित किसानों को यह बताया गया कि हाल के दिनों में राज्य सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया है कि फसल बीमा के अंतर्गत अब किसान को कोई राशि नहीं देना है। अब यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी। लेकिन फसल बीमा का लाभ आम किसानों को मिलेगा।
आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 5 लोगों को 10 किलो खाद्यान्न
आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में पेंशन संबंधी 19 आवेदन प्राप्त हुए। किसान योजना के तहत 10 लाभुकों को उड़द एवं मसूर का बीज का वितरण किया गया। आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 5 लोगों को 10 किलो खाद्यान्न, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 15 छात्राओं को लाभ प्रदान किया गया।
कुपोषण के प्रति जागरूकता हेतु साइकिल रैली को उपायुक्त ने रवाना किया
आज के कार्यक्रम के तहत कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सुमन साईं मैदान से जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली नकटी चौक हुड़ंगदा गांव के लोगों को कुपोषण के प्रति जागरुक करते हुए वापस मैदान में समाप्त हुई।
गुरुवार, 4 जुलाई 2019
उपायुक्त ने मांगी जर्जर विधालय भवनों की सूची
विनय मिश्रा
चाईबासा। जिला अंतर्गत दो हजार से अधिक सरकारी विद्यालय संचालित हैं। वर्तमान में बरसात के मौसम में भारी वर्षा से कमज़ोर, मरम्मत योग्य एवं जर्जर भवन ढहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस क्रम में जानमाल की भी हानि हो सकती है।
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिनांक 15 जुलाई 2019 तक प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुए कमजोर, मरम्मत योग्य एवं जर्जर विद्यालय भवनों को 3 कोटि में चिह्नित किया जाए।
चिन्हित विद्यालयों की सूची दिनांक 16-07-2019 के अपराह्न तक विस्तृत प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।इस कार्य हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 14वें वित्त आयोग के तहत् कार्यरत अभियंताओं से सामंजस्य स्थापित करते हुए इस कार्य को पूर्ण करेंगे।
उपायुक्त के द्वारा जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि जर्जर भवन में पठन-पाठन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।
सोमवार, 24 जून 2019
एक जिला, दो वर्ष, एक डीसी और पांच पुलिस अधीक्षकों का रिकार्ड
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के उपायुक्त
आरवा राजकमल ने दो वर्षों के कार्यकाल में पांच एसपी के साथ कार्य करने का अनुभव
प्राप्त कर लिया। सभी पुलिस अधीक्षकों का कार्यकाल संक्षिप्त ही रहा। 18 जून 2017 को
जब वे देवघर से स्थानांतरित होकर चाईबासा के उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया
तो उस समय अनीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक थे। श्री गुप्ता का तबादला 22 जून 2018 को
हजारीबाग के एसपी के रूप में हो गया। उनके बाद 5 फरवरी 2018 के कन्हैया मयूर पटेल एसपी
के रूप में पदस्थापित किये गए। श्री पटेल का तबादला होने के पश्चात कांति कुमार नए पुलिस अधीक्षक बनाये
गए। कुछ ही समय बाद उनका भी तबादला हो गया और उनकी जगह चंदन कुमार झा पश्चिम
सिंहभूम अर्थात चाईबासा के नये पुलिस अधीक्षक बनाये गए। श्री झा ने 23 नवंबर 2018
को पदभार ग्रहण किया। 19 जून को श्री झा का
विशेष शाखा में तबादला हो गया और उनकी जगह पलामू के एस पी इंद्रजीत महथा ने पदभार
संभाला। श्री महथा इससे पूर्व पड़ोसी जिला तथा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र खरसावां
जिला के दो बार एस पी रह चुके हैं। इस प्रकार वे उपायुक्त राजकमल आरवा के दो
वर्षों के कार्यकाल में पांचवें पुलिस अधीक्षक बने और डीसी आरवा राजकमल ने एक जिले
में पांच पुलिस अधीक्षकों के साथ काम करने का रिकार्ड बनाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...




