सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
सड़क निर्माण की दी जानकारी
मनीष कुमार
हजारीबाग। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा बिना
किसी को सूचना दिए हज़ारीबाग सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे जहां
उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं व डॉक्टरों की जागरूकता की जांच
की।
श्री सिन्हा जी को हाल ही में कई स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें और अस्पताल के
कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी पड़ताल
हेतु वह सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में एडमिट मरीज़ों से उनका हाल जाना
व उन्हें मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्हें अस्पताल में आक्सीजन का खाली सिलिंडर लगाने से एक महिला मरीज़ की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई
थी जिसका कारण जानने भी वह यहां पहुंचे। इस मामले की जानकारी लेते हुए उन्होंने
पता लगाया कि कहीं इसमें अस्पताल की किसी प्रकार की चूक तो नहीं। उन्होंने एसएचओ
को शीघ्र पोस्टमार्टम करवाकर उसकी रिपोर्ट लेने को कहा व परिवार को मुआवजा दिलवाने
का आश्वासन दिया।
श्री सिन्हा ने अस्पताल में उपस्थित मरीज़ों व लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं
से भी अवगत कराया और साथ ही डॉक्टरों को उचित दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीओ को
खराब लिफ्ट को शीघ्र सही करवाकर पुनः आरम्भ करवाने का आदेश दिया। उनका कहना है कि
अस्पताल द्वारा हज़ारीबाग वासियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में किसी भी
प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री श्री सिन्हा क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उप्लब्ध करवाने हेतु दिन-रात
कार्यरत रहते हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाकर 'हैप्पी हज़ारीबाग' का निर्माण करना है।
माननीय
केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद सिन्हा जी अपने
लंबे-चौड़े काफिले के साथ एनएच 33 के पास बन रहे बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे
जहां उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
श्री सिन्हा ने बताया कि एनएच 33 से बाईपास की दूरी 10 किमी है जिसमें 8 किमी
सड़क का निर्माण हो चुका है। बाकी बची 1-2 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कुछ हफ्तों
में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के पूरा हो जाने पर हम
बाईपास का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही ट्रक और बसें शहर में न आकर बाईपास से
जाया करेंगी जिससे ट्रैफिक की समस्या दूर होगी व क्षेत्रवासियों के लिये यातायात
सुरक्षित व सुगम होगा।
एनएचएआई
के अधिकारियों ने श्री सिन्हा को बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही
बारिश बाईपास के शीघ्र निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही है। परंतु वह इस निर्माण
कार्य को बहुत जल्द पूरा कर लेंगे। जयंत सिन्हा ने अधिकारियों को
निर्माण कार्य शीघ्र समाप्त करने के दिशा-निर्देश दिए।
जुलाई
माह के अंत में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखण्ड के माननीय
मुख्यमंत्री रघुबर दास जी शामिल होंगे। इस बैठक के उपरांत माननीय रघुबर
दास एवं जयंत सिन्हा जी अपने कर कमलों से इस बाईपास का उद्घाटन कर इसे
हज़ारीबाग की जनता को समर्पित करेंगे।
मंत्री श्री सिन्हा की क्षेत्र के विकास के प्रति निष्ठा व एकाग्रता प्रशंसनीय है।
क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उनके प्रयास हर क्षेत्र में
सफल होते दिखाए देते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में हज़ारीबाग उन्नति व प्रगति के पथ
पर अग्रसर है और यहां विकास धरातल पर उतरा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें