यह ब्लॉग खोजें

एक्टू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एक्टू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

एक्टू ने की आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की निंदा

रांची। आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू) का झारखंड महासचिव शुभेंदु सेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर आज हुए बर्बर लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं पर फ़ासीबादी रघुवर सरकार की लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाय ,वह कम है । अपनी न्यायोचित मांगों की प्राप्ति के लिए लंबे समय से आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविकाएंं फिलहाल कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं । लेकिन सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक वार्ता कर मांगों को पूरा करने के बजाए , उनकी लाठी से पिटाई कर रही है । यह सरेआम लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है । उन्होंने लोकतांत्रिक ताकतों से आंगनबाड़ी सेविकाओं के पक्ष में खड़ा होने की अपील की । उन्होंने रघुवर सरकार से इन महिलाओं की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है । अन्यथा विधानसभा चुनाव में जनता इस दमनकारी सरकार को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी । 

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

आंगनवाड़ी कर्मियों की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिकः शुभेंदु सेन

रांची। एक्टू के महासचिव शुभेंदु सेन ने आंगनबाड़ी कर्मियों की गिरफ्तारी को घोर अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताते हुए इसकी भर्त्सना की है। उन्होंने सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तार का AICCTU द्वारा विरोध झताते हुए राज्य सरकार से उनकी अविलम्ब रिहाई के साथ साथ उनके मांगों को पूरा करने की मांग की है। विदित हो कि आज आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन देने का आग्रह किया था। इसी से खफा होकर उन्हें मिलने का अनुमति देना तो दूर, उल्टे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...