यह ब्लॉग खोजें

खांटू श्याम मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खांटू श्याम मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

भादी अमावस्या पर खाटुवाले को कराया गया महास्नान



श्रद्धालुओं का लगा ताता हरमू रोड निज मंदिर खाटु श्याम जी में


रांची। भादी अमावस्या के पावन अवसर पर 30 अगस्त,शुक्रवार को प्रातः काल में लखदातार खाटुवाले श्री श्याम प्रभु को महास्नान कराया गया।
प्रातः मंगला आरती उपरांत दरबार को शुद्धता पूर्वक सफाई मंदिर के सेवादारों द्वारा किया गया।
बाबा को गंगा जल, दूध, दही,शहद आदि के महामिश्रण से स्नान श्री गोपाल मुरारका,अशोक लडिया ने श्रद्धाभाव से कराया।
खाटु वाले को नवीन वस्त्र बागां पहना एवं गजरों से भव्य श्रृंगार किया।
रंग बिरंगे फूलों से निर्मित गजरों में बाबा भक्तों का मन मोह रहे थे।
भादी अमावस्या के कारण दरबार में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक रही।
भक्त बाबा के श्रृंगार के समय लगातार श्री श्याम मंत्र का उचार करते रहे।
प्रतिदिन होने वाली श्रृंगार आरती नियमित समय से उपस्थिति श्रद्धालुगणो के साथ किया गया।
बाबा को फल,मेवा का भोग अर्पित किया गया।
सभी भक्तों ने अपने अपने परिवारजनों के लिए मंगल कामना किया।
उपस्थिति श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण सर्वश्री कृष्ण कुमार अग्रवाल,रतन सिघानिया,कमल लोहिया,प्रवीण अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,रितिक बंका ने किया।

सोमवार, 23 जुलाई 2018

देवशयनी एकादशी पर हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में संर्कीतन



जय जय जय खाटु के वासी जय जय बाबा श्याम से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी के मौके पर सोमवार को एकादशी संर्कीतन का आयोजन बडे ही धूम धाम से किया गया।श्रद्धालुगण सारी रात बाबा श्री श्याम जी का दर्शन करने आते रहे।अपराह्ण की नियमित भोग आरती के बाद बाबा श्री श्याम जी,श्री बाला जी एवं श्री शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।सर्वप्रथम श्याम प्रभु को(बागा) नवीन वस्त्र पहनाया गया।मण्डल के श्री गोपाल मुरारका एवं अशोक लडिया ने मनमोहक एवं खुबसूरत फूलों से मंदिर परिसर में निर्मित गजरों से श्रृंगार किया।बाबा को प्रिय रूह गुलाब इत्र से मसाज किया गया।शयन आरती उपरान्त बाबा के ज्योत की तैयारी श्री अनिल नारनोली, प्रवीण सिंघानिया,विष्णु चौधरी ने कर रात्रि 10:00 बजे बाबा का अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कराया। मंडल के युवा सदस्य श्री रोहित अग्रवाल ने सपरिवार बाबा का अखण्ड ज्योत प्रजज्वलित किया एवं बाबा को पेडा,आम,मेवा,रबडी, दूध,चना,गुड,पान आदि का भोग लगाया।
मण्डल के अध्यक्ष श्री हरि पेडीवाल,श्रवण ढांढनियां, राजेश चौधरी,गौरव अग्रवाल,अरूण राजगढिया आदि अन्य ने श्री गणेश वन्दना,गुरू वन्दना, हनुमान वन्दना,शिव वन्दना एवं श्री राणी सती दादी का भजन गाकर दरबार में हाजरी लगाई। प्रातः 4:00 बजे बाबा की आरती सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने मिल कर की एवं अपने अपने लिए मंगल कामना की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण मण्डल के महामंत्री आनंद शर्मा,राजेश ढांढनियां,श्याम सुन्दर शर्मा, पंकज गाडोदिया, साकेत ढांढनियां,अंकित मोदी,शैकी केडिया,निकुंज पोद्दार, अमित शर्मा, निखिल, ॠतिक सहित अन्यों ने किया।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

खाटु नरेश श्री श्याम प्रभु का किया गया तिलक श्रृंगार



रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में  19 जुलाई गुरूवार को खाटु नरेश श्री श्याम प्यारे का तिलक श्रृंगार किया गया।भक्तों ने अमावस्या से सप्तमी तिथि गुरूवार तक बाबा श्री श्याम  के सांवले रूप का दर्शन प्रातः काल में एवं सांय काल में तिलक श्रृंगारित प्रभु श्री श्याम के दर्शन कर प्रफुल्लित होते रहे।
नियमित भोग आरती के बाद बाबा का केसर चंदन से तिलक श्रृंगार किया गया।श्री श्याम प्रभु को गरमी के मौसम अनुसार बागा(वस्त्र) पहनाया गया।हलके आसमानी रंग के बागा में बाबा बहुत ही अनुपम छटा बिखेर रहे थे।मण्डल के श्री गोपाल मुरारका एवं अशोक लडिया ने तिलक श्रृंगार के बाद बाबा को मंदिर में ही मालाकारों द्वारा गूथें फूलों के गजरों(मालाओं) से बाबा का अद्धभूत एवं अलौंकिक श्रृंगार किया।
बाबा को मेवा का भोग लगाया गया।तिलक श्रृंगार के दौरान भक्तजन बडे श्रद्धा-भाव से बाबा के पट खुलने का इन्तजार करते रहे।उपस्थित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने श्याम जयकारा लगाकर बाबा के दरबार में शीश नवाया और अपने एवं अपने प्रियजनों के लिए बाबा श्री श्याम प्रभु से मंगल कामना की।सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

श्री श्याम मित्र मण्डल,राँची के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि सोमवार 23 जून को रात्रि 10 बजे से प्रातः 4 बजे तक हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में  एकादशी संकीर्तन का आयोजन बडे ही धूम-धाम से किया जाएगा।सनातन धर्म में श्री हरि को सर्वाधिक प्रिय एकादशी व्रत है।
श्री शर्मा ने नगर के सभी धर्म प्रेमी,श्याम प्रेमी से एकादशी जागरण में सोमवार 23 जुलाई को सम्मलित होने का आग्रह किया है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...